IND VS AUS 1st test Weather: पर्थ में कैसा रहेगा मौसम, क्या पहले टेस्ट में बारिश बनेगी विलेन ?

भारतीय टीम पर्थ के वाका ग्राउंड पर अभ्यास कर रही है, बारिश की वजह से टीम इंडिया के अभ्यास में खलल पड़ सकता है.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - November 18, 2024 4:47 PM IST

IND VS AUS 1st test Weather forecast: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत हो रही है. सीरीज का पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जाएगा. टीम इंडिया इस टेस्ट मैच को लेकर वाका में जमकर पसीना बहा रही है. पिछले एक हफ्ते से वाका में भारतीय टीम प्रैक्टिस कर रही है. मगर पहले टेस्ट से पहले मौसम को लेकर बड़ी अपडेट आई है. पर्थ में अगले तीन दिनों तक बारिश की आशंका है.

भारतीय टीम पर्थ के वाका ग्राउंड पर अभ्यास कर रही है जबकि मैच इसी शहर के ओपटस स्टेडियम में खेला जाना है, बारिश से भारतीय टीम के अभ्यास में खलल पड़ा है.

Powered By 

पहले टेस्ट मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम ?

एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले दो से तीन दिन बारिश की आशंका है, मगर 22 नवंबर जिस दिन से पहला टेस्ट मैच खेला जाना है, मौसम पूरी तरह साफ हो जाएगा. पूरे दिन धूप खिली रहेगी. मैच के पांचों दिन मौसम साफ रहने के साथ धूप निकलने की संभावना जताई गई है.

रोहित-गिल पहले टेस्ट का नहीं होंगे हिस्सा !

भारतीय टीम पहले टेस्ट में रोहित शर्मा और शुभमन गिल को मिस कर सकती है. रोहित हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं और वह ब्रेक पर हैं, ऐसे में पहले टेस्ट में खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है, जिसकी वजह से जसप्रीत बुमराह पहले टेस्ट में टीम की कमान संभाल सकते हैं. वहीं शुभमन गिल को चोट लगी है. देवदत्त पडिडकल और अभिमन्यु ईश्वरन को पहले टेस्ट में मौका दिया जा सकता है.

WTC फाइनल के लिए काफी अहम है सीरीज

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिहाज से यह सीरीज भारत के लिए काफी अहम है. भारतीय टीम अगर ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 4-0 से हरा देती है तो वह फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी.