भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हरा 2-1 से जीती वनडे सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया टीमें एक-एक मैच जीतकर तीन मैचों की सीरीज में बराबरी पर हैं।
भारत-ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Live Streaming) वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक वनडे मैच आज बैंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। मुंबई वनडे में एकतरफा जीत हासिल करने के बाद मेहमान टीम को राजकोट में भारत के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा था। 1-1 से बराबरी पर चल रही सीरीज का फैसला आखिरी वनडे मैच में होगा।
भारतीय टीम ने मुंबई में हार के बाद राजकोट वनडे के लिए प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव किए थे। लेकिन दूसरे वनडे में जीत के बाद प्लेइंग इलेवन बदलने जाने की संभावना कम है। लेकिन चिन्नास्वामी स्टेडियम पर शानदार रिकॉर्ड को देखते हुए स्पिनर युजवेंद्र चहल की वापसी हो सकती है।
राजकोट में ऑस्ट्रेलियाई टीम को निचले क्रम में ग्लेन मैक्सवेल जैसे धमाकेदार बल्लेबाज की कमी खली। ऐसे में मुमकिन है कि कंगारू टीम आखिरी वनडे मैच के लिए बीबीएल सेनसेशन डार्सी शॉर्ट को प्लेइंग इलेवन में मौका दें।
कहां खेला जाना है भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मुकाबला ?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मुकाबला बैंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
कब खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मैच ?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मैच आज (19 जनवरी 2020) दोपहर डेढ़ बजे से खेला जाएगा।
कितने बजे होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे मैच में टॉस ?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे मुकाबले में टॉस दोपहर एक बजे होगा।
कहां देख सकते हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे मैच का सीधा प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग ?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे मुकाबले का प्रसारण स्टार स्पोट्स नेटवर्क पर होगा। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉट स्टार एप पर देखी जा सकती है।