हैदराबाद टी20 के पहले ट्रेविस हेड ने दिया बड़ा बयान

दोनों टीमें टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं।

By Press Trust of India Last Updated on - October 12, 2017 8:59 PM IST
 © Getty images
© Getty images

हैदराबाद। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविड हेड शुक्रवार को यहां भारत के खिलाफ होने वाले तीसरे और निर्णायक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पिछले मैच के अपने शानदार प्रदर्शन को दोहराना चाहते हैं। हेड (34 गेंद में नाबाद 48) और माइजेस हेनरिक्स (46 गेंद में नाबाद 62) ने दूसरे टी20 मैच में 76 गेंद में 109 रन की अटूट साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 15.3 ओवर में लक्ष्य तक पहुंचा दिया था जिससे टीम श्रृंखला को 1-1 से बराबर करने में सफल रही।

हेड ने तीसरे टी20 की पूर्व संध्या पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैच विजयी साझेदारी का हिस्सा होना अच्छा था। बल्लेबाज के रूप में आप विकेट पर टिककर ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच जीतना चाहते हो और हम ऐसा करने में सफल रहे। कल श्रृंखला दांव पर लगी होगी और उम्मीद करते हैं कि कोई ऐसा कर पाएगा। उम्मीद करता हूं कि दोबारा मैं या मोइजेस ऐसा करेंगे।’’   [ये भी पढ़ें: आशीष नेहरा के 18 साल के करियर की 10 बड़ी बातें]

Powered By 

उन्होंने कहा, ‘‘अगर मैच जीतने के लिए गेंदबाज भी प्रतिस्पर्धी प्रदर्शन करेंगे तो यह शानदार रहेगा।’’ हेड हालांकि निराश हैं कि वह कुछ मैचों में अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे। इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कोलकाता में दूसरे वनडे में 39, बेंगलुरू में तीसरे वनडे में 29 और नागपुर में पांचवें वनडे में 42 रन की पारी खेली। उन्होंने कहा, ‘‘निजी तौर पर मैं काफी निराशा हूं। पूरे दौरे के दौरान मैं अच्छी शुरुआत करने में सफल रहा लेकिन उसे आगे नहीं बढ़ा पाया।’’

ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय सरजमीं पर अबतक 5 टी20 मैच खेले हैं। भारत में सबसे ज्यादा टी20 खेलने के मामले में वह संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। जैसे ही वे हैदराबाद टी20 में उतरेंगे वे इंग्लैंड (6) के साथ टेबल में टॉप पर पहुंच जाएंगे।