उप-कप्तान मिशेल मार्श को बाहर करने पर कप्तान टिम पेन की सफाई
ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान टिम पेन ने मिशेल को एडिलेड टेस्ट में टीम से बाहर रखने की वजह बताई है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के उप कप्तान मिशेल मार्श को भारत के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई है। कप्तान टिम पेन ने मिशेल को एडिलेड टेस्ट में टीम से बाहर रखने की वजह बताई है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुचर्चित टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। इस मैच के लिए भारत के अंतिम 12 टीम के एलान कर दिया गया है तो ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग इलेवन की घोषणा की है। ऑस्ट्रेलिया की टीम में उप कप्तान मिशेल मार्श को बाहर रखा गया है।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने प्लेइंग इलेवन की घोषणा के बाद मीडिया से बात करते हुए उनको शामिल ना किए जाने की वजह बताई। पेन ने कहा, ”मिशेल मार्श लगातार वैसा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे जैसा वह चाहते हैं और टीम को उनसे उम्मीद है।”
आगे उन्होंने कहा, ”हमें पता है उनके पास किस तरह की प्रतिभा है। हमें यह भी पता है कि इस सीरीज के दौरान उनकी जरूरत टीम को पड़ेगी। इस समय हम यह चाहते हैं कि वह वापस जाएं और शिल्ड गेम खेले। वहां वह कुछ विकेट हासिल करें।”
मिशेल मार्श को पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में टीम का उप कप्तान नियुक्त किया गया था। इस सीरीज में उन्होंने दो मैच में 30 ओवर की गेंदबाजी कर सिर्फ दो विकेट हासिल किए थे। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में उन्होंने चार मैच में महज 4 विकेट ही निकाले थे।
ऑस्ट्रेलिया की टीम
मार्कस हैरिस, एरोन फिंच, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, ट्रेविस हेड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, टिम पेन (कप्तान), जोस होजलवुड, पैट कमिंस, नाथन लियोन और मिशेल स्टार्क