केएल राहुल विकेट के पीछे धोनी के नक्शेकदम पर चलने को तैयार

राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ कोविड-19 से पहले फरवरी में खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेले थे

By Cricket Country Staff Last Published on - November 25, 2020 10:04 PM IST

विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नक्शे कदम पर चलना चाहते हैं। धोनी पिछले कुछ वर्षो से युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को विकेट के पीछे से गाइड करते आए हैं। अब राहुल विकेट के पीछे धोनी की इन्हीं भूमिकाओं को निभाने के लिए तैयार हैं, जिसकी शुरुआत वह शुक्रवार से शुरू होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज से करेंगे।

भारत-ऑस्ट्रेलिया ODI में कौन है किसपर भारी, जानिए आंकड़ों की जुबानी

Powered By 

राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ कोविड-19 से पहले फरवरी में खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेले थे, जिसमें उन्होंने नाबाद 88 और 112 रनों की पारियां खेली थीं।

राहुल ने सिडनी से आईएएनएस के एक सवाल के जवाब में कहा, ‘कोई भी धोनी की जगह को नहीं भर सकता। निश्चित तौर पर उन्होंने हमें एक रास्ता दिखाया, चाहे वो विकेट-कीपीपिंग हो या बल्लेबाज की भूमिका। इसे कैसे किया जाना चाहिए, यह हमने धोनी से बहुत सीखा है।’

उन्होंने कहा, ‘मेरी युजी (युजवेंद्र चहल), जड्डु (रवींद्र जडेजा) और कुलदीप (यादव) व अन्य स्पिनरों के साथ टीम में अच्छी दोस्ती और समझ है। हां, मुझे लगता है कि मैं उन्हें यह बताऊंगा कि गेंदबाजी में बेहतर गति या लंबाई क्या हो सकती है। या कुछ गलत हो रहा है तो आप फील्ड सेटिंग बदल सकते हैं।’

Sachin Tendulkar और Dhoni के इस रिकॉर्ड की बराबरी करना चाहेंगे Virat Kohli

राहुल ने कहा, ‘मुझे लगता है कि जो भी विकेटकीपर की भूमिका निभाते हैं, उनके पास यह जिम्मेदारी होती है (स्पिनरों सहित सभी गेंदबाजों को बताने की कि क्या करना है)। जैसा कि मैंने पहले ही कहा कि मैं न्यूजीलैंड में एक सीरीज में यह कर चुका हूं। मैंने उनका आनंद लिया था।’