India vs Australia: ...तो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जाएंगे रोहित और इशांत शर्मा: रिपोर्ट

रोहित शर्मा और इशांत शर्मा की फिटनेस रिपोर्ट उन्हें अनफिट करार दे रही है. यानी दोनों ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे

By India.com Staff Last Published on - November 24, 2020 1:59 PM IST

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) इस बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दिखाई नहीं देंगे. दोनों ही खिलाड़ी चोटिल हैं और इस समय बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैब कर रहे हैं. लेकिन दोनों की मेडिकल रिपोर्ट के नतीजे सकारात्मक नहीं है. जिसका मतलब है कि दोनों खिलाड़ी दिसंबर और जनवरी में आयोजित होने वाली टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.

Powered By 

इससे पहले रोहित को जब इस साल ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पहली बार चुनी गई टीम में किसी भी फॉर्मेट में जगह नहीं मिली थी, तो सेलेक्टर्स को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. बाद में बताया गया कि रोहित टेस्ट सीरीज तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे, जिसके बाद उन्हें टेस्ट टीम में शामिल कर लिया गया था. कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पहले टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे से पितृत्व अवकाश पर भारत लौट आएंगे. ऐसे में रोहित का भी वहां नहीं होना टीम इंडिया के लिए चिंता की बात है.

अंग्रेजी अखबार मुंबई मिरर में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘रोहित और इशांत दोनों ही 4 टेस्ट मैच की इस सीरीज के लिए फिट नहीं हो पाएंगे. यह सीरीज 17 दिसंबर से एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट से शुरू होगी.’

इस रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में एनसीए के एक्सपर्ट्स ने दोनों खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर एक मीटिंग भी की थी. दोनों की मेडिकल फिटनेस की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI), नेशनल सेलेक्शन कमिटी और टीम मैनेजमेंट को दे दी गई है. जल्दी ही इसका औपचारिक ऐलान होना बाकी है.