IND vs AUS: टेस्ट क्रिकेट में टॉस जीतकर कभी नहीं हारे Virat Kohli, जानें क्या कहते हैं आंकड़े
भारतीय कप्तान ने एडिलेड टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।
India vs Australia, 1st Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट (Day Night Test) के दौरान भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. इसके साथ ही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत भी कर दी है. कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के पास टेस्ट क्रिकेट में टॉस से जुड़ा एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे जानकर भारत के खेल प्रेमी जरूर खुश होंगे.
IND vs AUS: महज एक टेस्ट खेलकर भी Virat Kohli तोड़ सकते हैं सचिन-लारा-पोंटिग का ये बड़े रिकॉर्ड
विराट कोहली (Virat Kohli)टेस्ट क्रिकेट में टॉस जीतने के बाद कभी मैच हारे नहीं हैं. विराट के टॉस जीतने पर टीम इंडिया या तो मैच जीतती है अन्यथा मैच ड्रॉ पर खत्म होता है.
रिकॉर्ड पर नजर डालें तो विराट कोहली (Virat Kohli) ने अबतक 25 टेस्ट मैचों में टॉस जीता है. इसमें से 21 मुकाबलों में भारत को जीत मिली है. वहीं, केवल चार मुकाबले ही ऐसे हैं जो ड्रॉ पर खत्म हुए हैं. विराट ने टॉस जीतने के बाद कभी मुकाबला हारा नहीं है.
Pink Ball Test History: कौन हैं Day Night Test की सबसे कामयाब टीम ? जानें नए फॉर्मेट का पूरा इतिहास
आज के मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 26वीं बार टेस्ट क्रिकेट में टॉस जीता है. भारतीय फैन्स उम्मीद लगा रहे हैं कि टॉस के साथ-साथ विराट कोहली एंड कंपनी डे-नाइट टेस्ट मैच पर भी कब्जा करेगी.
पहले सेशन में भारतीय टीम ने बेहद धीमी गति से बल्लेबाजी की. 25 ओवरों में भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 42 रन बनाए. मयंक अग्रवाल 17 और पृथ्वी शॉ शून्य पर आउट हुए.