दिल्ली T20I में हार के बाद ट्रोल हुए रिषभ पंत; फैंस को आई धोनी की याद
भारतीय टीम दिल्ली में खेले गए पहले टी20 मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 7 विकेट से हार गई।
बांग्लादेश के खिलाफ दिल्ली टी20 अंतरराष्ट्रीय में मिली करारी हार के बाद फैंस का गुस्सा एक बार फिर विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत पर भड़का है। मैच के बाद फैंस ने पंत को हार का दोषी ठहराते हुए सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया। वहीं कई फैंस ने सीनियर खिलाड़ी और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को मिस किया।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। कप्तान रोहित शर्मा (9) समेत शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाज (श्रेयस अय्यर और केएल राहुल) 70 न के स्कोर पर चलते बने। हालांकि सीनियर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन एक छोर से पारी को संभाले रहे।
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे पंत पर धवन के साथ मिलकर एक बड़ी साझेदारी बनाने की जिम्मेदारी थी। लेकिन धवन (41) के आउट होने के बाद पंत भी 19वें ओवर में बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में 27 रन पर कैच आउट हो गए। जिसके बाद भारत 20 ओवर में मात्र 148 रन का स्कोर ही बना सका।
मुशफिकुर रहीम की शानदार पारी के दम पर सात विकेट से जीता बांग्लादेश
पंत की परेशानी केवल बल्लेबाजी पर ही खत्म नहीं हुई। बतौर विकेटकीपर डीआरएस लेने में कप्तान की मदद करने की अपनी भूमिका में भी वो असफल हुए। 10वें ओवर में टीम में वापसी कर रहे स्पिन युजवेंद्र चहल की आखिरी गेंद पर पंत ने सौम्य सरकार के खिलाफ कैच आउट की जोरदार अपील की। गेंदबाज के निश्चित ना होने पर कप्तान ने पंत के कहना पर रीव्यू लेने का फैसला किया जो कि गलत साबित हुआ।
https://twitter.com/ImRakesh777/status/1191201183509073921?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/omrajguru/status/1191027488341647361?ref_src=twsrc%5Etfw
गौरतलब है कि इसी ओवर की दूसरी गेंद पर चहल ने मैन ऑफ द मैच रहे मुशफिकुर रहीम को बीट किया था और रीप्ले में दिखा कि रहीम एलबीडब्ल्यू आउट थे लेकिन तब भारत ने रीव्यू नहीं लिया था। इसी तरह की कई छोटी गलतियों की वजह से भारत ने ये मैच गंवा दिया लेकिन सोशल मीडिया पर केवल पंत को हार का जिम्मेदार ठहराया गया।