IND vs CAN, T20 World Cup: बारिश होगी या मैच, जानिए कैसा रहेगा आज फ्लोरिडा का मौसम?

T20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की नजरें जीत का चौका लगाने पर हैं. भारत आज लॉडरहिल में बारिश के खतरे के बीच कनाडा की टीम से भिड़ेगी. टीम इंडिया पहले ही सुपर-8 में जगह बना चुकी है.

By Vanson Soral Last Updated on - June 15, 2024 3:14 PM IST

लॉडरहिल। भारत और कनाडा के बीच फ्लोरिडा में T20 वर्ल्ड कप के ग्रुप-ए का मैच खेला जाना है. हालांकि, इस मुकाबले पर भारी बारिश का खतरा मंडरा रहा है. अमेरिका के फ्लोरिडा में पिछले तीन दिनों से बारिश हो रही है. इससे पहले अमेरिका-आयरलैंड मैच भी बारिश की भेंट चढ़ चुका है. बारिश होगी या भारत-कनाडा के बीच मैच, इस सवाल का जवाब देना बहुत मुश्किल है. जहां यह मुकाबला खेला जाना है, वहां पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है और बाढ़ का खतरा बना हुआ है.

जानकारी के मुताबिक, इस मुकाबले पर बारिश का खलल डालना तय है. ऐसा इसलिए क्योंकि वहां दोपहर से लेकर शाम तक मौसम के खराब रहने की संभावना पहले ही जताई जा चुकी है. बारिश होने की भविष्यवाणी का मतलब है कि मैच या तो पूरी तरह से बाधित हो सकता है या ओवरों में कटौती भी हो सकती है. मौसम की जानकारी देने वाली वेबसाइट वेदर.कॉम के मुताबिक फ्लोरिडा में बादल छाए रहेंगे और तेज हवा चलेगी. मैच के दौरान 60-65 प्रतिशत बारिश की आशंका है.

Powered By 

भारत की नजर लगातार चौथी जीत पर

टूर्नामेंट में आत्मविश्वास से लबरेज भारत अपने अंतिम ग्रुप ‘ए’ मैच में कनाडा के खिलाफ टूर्नामेंट की चौथी जीत दर्ज करना चाहेगा. लगातार तीन जीत के साथ, भारत पहले ही सुपर आठ के लिए क्वालीफाई कर चुका है. भले ही कनाडा के खिलाफ उसका मैच बारिश के कारण धुल जाए, इससे टीम इंडिया के समीकरण पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा. लेकिन अगर बारिश नहीं होती है, तो भारत सुपर आठ में जाने से पहले टीम की कुछ कमियों को दूर करने का लक्ष्य रखेगा. वहीं, कनाडा पहले ही सपुर-8 की दौर से बाहर हो चुका है.

T20 क्रिकेट में भारत और कनाडा के बीच अभी तक एक भी मैच नहीं खेला गया है. यह पहली बार होगा जब दोनों टीमें T20 में एक-दूसरे के आमने-सामने होगी. T20 वर्ल्ड कप 2024 में बारिश ने मैच का रोमांच काफी खराब किया है. टूर्नामेंट में अब तक बारिश के कारण 3 मैच बेनतीजा रहे, इनमें से 2 मैच फ्लोरिडा में रद्द हुए हैं. एक मुकाबला ब्रिजटाउन में भी रद्द हुआ है.

टीमें

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज साद

कनाडा: बिन ज़फ़र (कप्तान), ऐरन जॉनसन, दिल्‍लोन हेलिगर, दिलप्रीत बाजवा, हर्ष ठाकेर, जेरेमी गॉर्डन, जुनैद सिद्दीकी, कलीम सना, कंवरपाल तथगर, नवनीत धालीवाल, निकोलस किर्टन, परगट सिंह, रवींद्रपाल सिंह, रयान पठान, श्रेयस मोव्‍वा (विकेटकीपर).