इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक का सूखा खत्‍म्‍ा कर खुश हैं केएल राहुल

इंग्‍लैंड ने भारत के सामने 160 रन का लक्ष्‍य रखा था।

By Kamlesh Rai Last Updated on - July 4, 2018 10:30 PM IST

इंग्‍लैंड दौरे पर पहले ही टी-20 मैच में शतक जड़ सुर्खियां बटोरने वाले युवा बल्‍लेबाज लोकेश राहुल के लिए ये सेंचुरी काफी मायने रखती है। क्‍योंकि लंबे समय से उन्‍होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई शतक नहीं लगाया था।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/bangladeshs-lowest-ever-total-in-test-cricket-against-west-indies-724238″][/link-to-post]

Powered By 

भारत ने सीरीज के पहले टी-20 मैच में मेजबान इंग्‍लैंड को 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में राहुल ने 54 गेंद में नाबाद 101 रन बनाकर भारत को आसान जीत दिला दी।

इंग्‍लैंड ने भारत के सामने 160 रन का लक्ष्‍य रखा था।

राहुल ने अपने सीनियर साथी दिनेश कार्तिक को बीसीसीआई डॉट टीवी को दिए इंटरव्‍यू के दौरान कहा,‘यह काफी संतोषजनक है। मैंने कुछ इंटरनेशनल शतक जड़े हैं लेकिन यह मेरे लिए काफी अहमियत रखता है। यह काफी विशेष है क्योंकि पिछला इंटरनेशनल शतक मैंने दो साल पहले लगाया था।’

राहुल ने इससे पहले शतक इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में लगाया था जिसमें उन्होंने 2016 में चेन्नई में 199 रन बनाए थे।

उन्होंने कहा,‘मैं आईपीएल और टेस्ट मैचों में अर्धशतक बना रहा था और वनडे टीम से अंदर-बाहर रहा। पिछले एक या डेढ़ साल से चोटों से जूझ रहा था जो काफी कठिन हो रहा था। इसलिए यह पारी मेरे लिए काफी अहम है।’