भारत की मुट्ठी में नॉटिंघम टेस्ट, 10वां विकेट चटकाने के लिए होगा 5वें दिन का खेल
इंग्लैंड का स्कोर 311/9 है। मेजबान टीम अब भी भारत के स्कोर से 210 रन पीछे है।
नॉटिंघम टेस्ट के चौथे दिन भारत ने मैच में जीत अब सुनिश्चित कर ली है। मैच में अब बस औपचारिकताएं ही बची हैं। दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 311/9 है। मेजबान टीम अब भी भारत के स्कोर से 210 रन पीछे है। भारत को जीत के लिए महज एक विकेट की दरकार है।
पहले सेशन में इंग्लैंड ने खोया चार बल्लेबाजों का विकेट
चौथे दिन का खेल शुरू हुआ तो इंग्लैंड का स्कोर 23/0 था। इंग्लैंड को पहाड़ जैसे लक्ष्य को भेदना था। पहले ही सेशन में भारत ने इंग्लैंड के चार विकेट निकाल दिए। इशांत शर्मा ने दोनों सलामी बल्लेबाज एलिस्टर कुक 17(39) और कीटन जेनिंग्स 13(31) को आउट किया तो कप्तान जो रूट 13(40) को जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। जिसके बाद ओली पोप 16 रन बनाकर मोहम्मद शमी का शिकार बने। इंग्लैंड ने महज 62 रन पर अपने शुरुआती चार विकेट गंवा दिए।
बटलर और स्टोक्स ने संभाली पारी
सस्ते में चार विकेट गंवाने के बाद बेन स्टोकस और जोस बटलर ने इंग्लैंड की पारी को संभाला दोनों के बीच 169 रन की साझेदारी हुई। बटलर ने चौके के साथ अपना शतक पूरा किया। 176 गेंद पर 106 रन बनाने के बाद वो जसप्रीत बुमराह का शिकार बने। बेन स्टोक्स ने भी 187 गेंद का सामना कर टीम के लिए अहम 62 रन बनाए।
बुमराह ने निकाले पांच विकेट
दूसरी पारी में बुमराह ने पांच विकेट अपने नाम किए। जोस बटलर को आउट करने के बाद अगली ही गेंद पर उन्होंने जोनी बेयरस्टो को बोल्ड कर दिया। जिसके बाद उन्होंने क्रिस वोक्स 4(3)और स्टुअर्ट ब्रॉड 20(29) को अपना शिकार बनाया। इससे पहले वो कप्तान जो रूट का विकेट भी ले चुके थे।
आखिरी सेशन में भारतीय गेंदबाज रहे हावी
पहले सेशन में चार विकेट निकालने के बाद भारतीय गेंदबाज पूरे दूसरे सेशन के दौरान विकेट के लिए तरस्ते रहे। इस दौरान बेन स्टोक्स और जोस बटलर ने टीम के लिए अहम साझेदारी बनाई। एक समय ऐसा लगने लगा ये मैच पांचवे दिन भी आखिरी तक खिचेगा। आखिरी सेशन में बुमराह ने जोस बटलर का विकेट निकाला। फिर एक के बाद एक इंग्लैंड के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 311/9 है। मेजबान टीम अब भी भारत के स्कोर से 210 रन पीछे है।