'खराब' पिच नहीं बल्कि रोहित शर्मा के शतक की वजह से चेन्नई टेस्ट में पिछड़ गया है इंग्लैंड: मार्क बुचर
भारतीय सलामी बल्लेबाज ने चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 161 रनों की शानदार पारी खेली थी।
भारत-इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पिच को लेकर हो रही आलोचनाओं के बीच पूर्व बल्लेबाज मार्क बुचर (Mark Butcher) ने कहा है कि इंग्लैंड टीम की असफलता के पीछे पिच का हाथ नहीं है। उनका मानना है कि इंग्लैंड के लिए अब ये मैच बचाना बेहद मुश्किल है।
स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, “पहले तो मैं ये साफ कह करना चाहूंगा कि इंग्लैंड इस खेल में पिच की वजह से पीछे नहीं हैं। वो पहली पारी में रोहित शर्मा की शानदार बल्लेबाजी की वजह से पीछे हैं और इस वजह से भी क्योंकि उन्होंने ऐसी पिच पर अच्छी गेंदबाजी नहीं कि जहां गेंद पहले दिन से टर्न हो रही थी। ईमानदारी से कहूं तो ये मैच अब इंग्लैंड की पहुंच से बाहर निकल चुका है।”
हालांकि बुचर ने भी माना कि दूसरे टेस्ट मैच की पिच का पहले दिन से ही इतना ज्यादा टर्न होना अच्छा नहीं है। इससे पहले पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन और मार्क वॉ ने भी चेन्नई की दूसरी पिच की आलोचना की।
उन्होंने कहा, “मेरे लिए बात पिच या इस चीज की नहीं है कि कौन आगे है या कौन जीत रहा है या फिर ये इंग्लैंड के साथ बेमानी है या नहीं। इंग्लैंड यहां खेलने आई है और आपको उस पिच पर खेलना होगा जो आपको दी गई है। अगर इंग्लैंड इस पिच पर 250 रन से आगे होती तो भी ये मेरे लिए अच्छी पिच नहीं होती।”
पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा, “आप सपाट पिचों पर खेल सकते हैं, आप ऐसी पिचों पर खेल सकते हैं जहां थोड़ा मूवमेंट हो। मेरे विचार में मैच के पहले दिन किसी भी देश की, किसी भी पिच पर, टेस्ट क्रिकेट में गेंद को इस तरह से नहीं खेलना चाहिए।”