IND vs ENG, 5th Test Day 4 Stumps: जॉनी और रूट की 150 रन की साझेदारी से इंग्लैंड (259/3) ने बनाई मैच में मजबूत पकड़
इंग्लैंड ने 378 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट खोकर 259 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं।
भारतीय इंग्लैंड ने 378 रनों लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट खोकर 259 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं। जॉनी बेयरस्टो 72 और जो रूट 76 रन बनाकर नाबाद है। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 150 रनों की साझेदारी हो चुकी है। इंग्लैंड को जीत के लिए अब 119 रनों की दरकार है। इससे पहले टीम इंडिया चौथे दिन दूसरी पारी में 245 रन पर आउट हो गई जिससे मेजबान को 378 रन का लक्ष्य मिला।
भारत की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह (कप्तान)
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: एलेक्स लीच, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), मैथ्यू पॉट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन।