क्रिस वोक्स बोले, भारतीय बल्लेबाजों ने हालात का अच्छा फायदा उठाया
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने कहा है कि भारतीय बल्लेबाजों ने हालात का अच्छा फायदा उठाया।
नॉटिंघम टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम ने सम्मानजनक स्कोर लेकर मैदान से लौटी। भारत ने शुरुआत भले ही अच्छी की थी लेकिन इंग्लैंड ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने मेजबान को तीन विकेट दिलाकर मौका बना दिया था।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने कहा है कि भारतीय बल्लेबाजों ने हालात का अच्छा फायदा उठाया और बीच के ओवरों में उन्हें कोई मौका नहीं दिया जिससे मेहमान टीम तीसरे टेस्ट के पहले दिन छह विकेट पर 307 रन बनाने में सफल रही।
वोक्स ने कहा, ‘‘कुल मिलाकर यह बराबरी का दिन रहा। जब आप टास जीतते हो और मैदान पर उतरकर गेंदबाजी करते हो तो हमेशा उन्हें जल्दी आउट करने का अतिरिक्त दबाव रहता है। लेकिन भारत को श्रेय जाता है, मुझे लगता है कि वे काफी अच्छा खेले।’’
उन्होंने कहा, ‘‘पूरे दिन गेंद काफी मूव कर रही थी- संभवत: बीच के ओवरों के दौरान एक समय था जब काफी मदद नहीं मिल रही थी, जब सूरज निकला हुआ था और उन्होंने इन हालात का पूरा फायदा उठाया। मुझे लगता है कि हमने अच्छी गेंदबाजी की और उन्होंने इसका काफी अच्छी तरह सामना किया। बीच के ओवरों दौरान पूरे समय में मौके बनाने के लिए जूझना पड़ा।’’
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 97 रन की पारी खेली जबकि उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 81 रन बनाए। वोक्स ने कहा, ‘‘हमने अलग अलग चीजें आजमाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली, लेकिन किसी कारण से ही यह पांच दिन का मुकाबला है और कभी कभी आपको बैठकर धैर्य रखना होता है। ’’
(एजेंसी इनपुट)