पांचवे टेस्ट में इंग्लैंड की टीम में क्रिस वोक्स, ओली पोप की वापसी
सीरीज का आखिरी मुकाबला सात सितंबर से ओवल में खेला जाएगा।
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ शुक्रवार से ओवल मैदान में खेले जाने वाले सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। ये मैच एलिस्टर कुक का इंग्लैंड के लिए आखिरी मैच होगा। जेम्स विंस को टीम से बाहर कर दिया गया है क्योंकि जानी बेयरस्टो चोट से उबर गए हैं और बल्लेबाज के तौर पर खेलने के लिए फिट है।
ओली पोप सरे के लिए एसेक्स के खिलाफ काउंटी मैच के पहले दो दिन के खेल के बाद नेशनल टीम के साथ गुरुवार को जुड़ेंगे।
इंग्लैंड की टीम सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना चुकी है। साउथम्पटन में भारतीय टीम को 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले बर्मिंघम और लॉर्ड्स में हुए मैच में भी विराट कोहली की टीम को हार मिली थी। हालांकि नॉटिंघम टेस्ट जीतकर भारत ने सीरीज जीत की उम्मीद जरूर जगाई थी।
भारतीय टीम ओवल में आखिरी टेस्ट मैच जीतकर सीरीज को 3-2 से सम्मानजनक स्थिति से हारकर वापस घर लौटना चाहेगी। वहीं, इंग्लैंड की टीम एलिस्टर कुक के आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच में उन्हें जीत का तोहफा देना चाहेगी।
टीम:
जो रूट (कप्तान), एलिस्टर कुक, कीटन जेनिंग्स, जोनी बेयरस्टो, जोस बटलर, ओली पोप, मोईन अली, आदिल राशिद, सैम कुर्रन, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स और बेन स्टोक्स ।