India vs England: चेन्नई टेस्ट में कुलदीप यादव को मौका ना दिए जाने से हैरान हुए गौतम गंभीर

भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।

By India.com Staff Last Published on - February 5, 2021 12:32 PM IST

पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को मौका ना देने के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट की आलोचना की है। गंभीर का कहना है कि वो पहले टेस्ट के लिए कुलदीप को प्लेइंग इलेवन में ना देखकर हैरान थे।

Powered By 

क्रिकबज से बातचीत में गंभीर ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो कुलदीप के लिए बदकिस्मती की बात है। मुझे लगा था कि वो इंग्लैंड के खिलाफ कुलदीप को मौका देंगे। रिस्ट स्पिनर दुर्लभ होते हैं। वो टीम के साथ रहा है, उसने बिल्कुल क्रिकेट नहीं खेली है ऐसे में वो अहम हथियार साबित हो सकता था।”

इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण और उप कप्तान अजिंक्य रहाणे समेत कप्तान विराट कोहली ने बयान दिया था कि कुलदीप इस सीरीज का हिस्सा बनेंगे। हालांकि सीरीज के पहले टेस्ट के लिए टीम मैनेजमेंट रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर और शाहबाज नदीम जैसे तीन फिंगर स्पिनर को मौका दिया है, लेकिन गंभीर इस रणनीति से सहमत नहीं हैं।

उन्होंने कहा, “कई बार हमने देखा है कि रिस्ट स्पिनर खेल पलट सकते हैं। ये दुर्भाग्यपूर्ण और हैरान करने वाला है कि वो दो ऑफ स्पिनर्स के साथ खेल रहे हैं। हां, शायद उन्हें नंबर सात और आठ पर बल्लेबाजी की जररूत होगी। हालांकि सबसे बड़ा सरप्राइज इशांत शर्मा थे क्योंकि उन्होंने ज्यादा रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेली है।”

इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, शाहबाज नदीम।