भारत ने इंग्लैंड को 246 रनों से हराया
भारत ने इस जीत के साथ 5 टेस्ट मैचों की इस सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है

इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच भारतीय टीम ने जीत लिया है। भारत ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की टीम को 246 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत के 405 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम मात्र 158 रन ही बना सकी और भारत को सीरीज की पहली जीत हासिल हुई। राजकोट में खेला गया पहला मुकाबला ड्रॉ रहा था। इस मैच में भारतीय टीम ने खेल के हर विभाग में इंग्लैंड को पटखनी देते हुए जीत हासिल की। इस मैच में भारत की जीत के हीरो रहे कप्तान विराट कोहली ने दोनों पारियों में सर्वाधिक योगदान देते हुए 167 और 81 का स्कोर बनाया।
मैच के पांचवें दिन भारतीय टीम को 8 विकेटों की दरकार थी। पहले सत्र में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट झटक लिये। लंच के बाद बाकी के 3 विकेट झटकने में भी भारतीय गेंदबाजों ने ज्यादा वक्त नहीं दिलाया। दूसरी पारी में भारत के लिए अश्विन और जयंत ने 3-3 जबकि जडेजा और शमी ने 2-2 विकेट चटकाए। [Also read: भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा टेस्ट, फुल स्कोरकार्ड हिंदी में]
पहली पारी में 200 रनों की लीड खाने के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज दूसरी पारी में भी कोई कमाल नहीं दिखा सके। इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक और युवा हसीब हमीद को छोड़ दें तो इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज दूसरी पारी में विकेट पर टिकने की हिम्मत नहीं दिखा सका। [Also Read: पैसे-पैसे के लिए मोहताज इंग्लैंड टीम, भारत में आने के बाद नहीं मिला दैनिक भत्ता]
50वां टेस्ट मैच खेल रहे कोहली ने दोनों पारियों में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए अपने विरोधी बल्लेबाज जोए रूट को पीछे छोड़ दिया। रूट का भी यह 50वां टेस्ट मैच था। कप्तान कोहली को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच खिताब से नवाजा गया। इसके अलावा अश्विन ने मैच में कुल 8 विकेट झटके तो अपना पहला मैच खेल रहे जयंत ने गेंद और बल्ले दोनों से प्रभावित किया। सीरीज का अगला यानी तीसरा टेस्ट मैच 26 नवंबर से मोहाली में खेला जाएगा।