इंग्लैंड को मिली 8 विकेट से शर्मनाक हार, बटलर ने बनाया रिकॉर्ड
जोस बटलर ने पहले टी-20 मुकाबले में 46 गेंदों पर 69 रन की शानदार पारी खेली।
आईपीएल 2018 में राजस्थान की टीम कागजों पर कमजोर जरूर नजर आ रही थी लेकिन इंग्लैंड के आतिशी बल्लेबाज जोस बटलर की पारियों ने इसकी भरपाई अच्छे से की। बटलर ने राजस्थान के लिए लगातार पांच अर्धशतक लगाए। ऐसा करके उन्होंने वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी की। बटलर ने राजस्थान को प्लेऑफ में पहुंचाया। हालांकि सीजन के अंत में उन्हें इंग्लैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के कारण वापस देश लौटना पड़ा। जिसके बाद राजस्थान का सफर भी आईपीएल में वहीं खत्म हो गया।
आईपीएल से ही फॉर्म में हैं बटलर
आईपीएल के बाद बटलर ने पहले पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में धमाल मचाया। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज और एकमात्र टी-20 में भी उनका बल्ला खूब चला। भारत के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में जोस बटलर 69(46) ने अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि इसके बावजूद वो अपनी टीम को आठ विकेट से हारने से नहीं बचा पाए।
सलामी बल्लेबाज के तौर पर लगातार तीन बार जड़ा सैकड़ा
बटलर ने अर्धशतक पूरा करने के साथ ही अपने नाम एक नया रिकॉर्ड कर लिया। बटलर अमूमन सलामी बल्लेबाज के तौर पर टी-20 में खेलने के लिए नहीं आते हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले टी-20 और भारत के खिलाफ मौजूदा मैच में कप्तान इयोन मॉर्गन ने उन्हें बतौर सलामी बल्लेबाज खिलाया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 57(31)* रन की पारी खेली। वो इससे पहले साल 2016 में श्रीलंका के खिलाफ सलामी बल्लेबाजी के लिए आए थे। उस मैच में भी उन्होंने 49 गेंद पर 73 रन की पारी खेली थी। लगातार तीन बार सलामी बल्लेबाज के तौर पर अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड बटलर ने अपने नाम कर लिया है।