भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा टेस्ट, तीसरा दिन: जडेजा ने जमाया अर्धशतक, भारत ने बनाई 71रनों की बढ़त
भारतीय पुछल्ले बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया, जडेजा ने जयंत यादव के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी निभाई

मोहाली में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन लंच तक भारत ने इंग्लैंड पर 71 रनों की बढ़त बना ली थी। भारत के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर भारत को इंग्लैंड की पहली पारी के स्कोर से आगे ले गए। रविचन्द्रन अश्विन के शानदार अर्धशतक के बाद रवीन्द्र जडेजा ने भी अर्धशतक जमाया। इसके अलावा जयंत यादव ने भी जडेजा का पूरा साथ निभाया। लंच के समय खेल रोके जानें तक भारतीय टीम ने 7 विकेट खोकर 354 रन बना लिये थे। भारत के लिए जडेजा 70 रन और जयंत 26 रन बना कर विकेट पर अभी भी टिके हुए हैं।
इससे पहले आज सुबह तीसरे दिन का खेल अश्विन और जडेजा ने आगे बढ़ाया। दोनों ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की पहली पारी के स्कोर को पीछे छोड़ा। अश्विन आज भी शानदार लय में नजर आ रहे थे दिन की पहली ही गेंद पर उन्होंने चौका जमाया। पारी का 93वां ओवर लेकर आए वोक्स को उन्होंने 2 चौके जड़े। मगर 72 के स्कोर पर बेन स्टोक्स की गेंद को सीधा बटलर के हाथों में खेल बैठे। इस तरह भारत को दिन का पहला और पारी का सातवां झटका लगा। उन्होंने आउट होने से पहले जडेजा के साथ सातवें विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी निभाई।[Also Read: भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा टेस्ट, फुल स्कोरकार्ड हिंदी में]
दूसरे छोर पर जडेजा ने जयंत के साथ मिलकर भारतीय पारी को आगे बढ़ाने का जिम्मा लिया। आदिल रशीद की गेंद पर 1 रन लेकर जडेजा ने अपना अर्धशतक पूरा किया। दूसरे छोर पर जयंत ने एक बार फिर बल्ले से प्रभावित किया। दोनों ने आठवें विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी निभाते हुए भारत की बढ़त को 71 रन पहुंचाया।