भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा टेस्ट: जीत से 3 कदम दूर भारत
पांचवें दिन पहले सत्र में इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज विकेट पर टिकने की हिम्मत नहीं दिखा पाया और लगातार विकेट गंवाते रहे

इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम टेस्ट में भारतीय टीम जीत के और करीब पहुंच चुकी है। मैच के पांचवें दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए। लंच के समय तक इंग्लैंड की टीम ने 7 विकेट खोकर 142 रन बना लिये थे। इंग्लैंड की टीम अभी भी जीत से 263 रन दूर है, जिसे पाना नामुमकिन है। लंच के समय खेल रोके जानें तक बेयरस्टो 23 रन और जफर अंसारी बिना कोई रन बनाए विकेट पर टिके हुए हैं। पांचवें दिन के पहले सत्र में इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक और हसीब हमीद की तरह विकेट पर टिकने का दम नहीं दिखा सका।
इससे पहले आज सुबह का खेल शुरू हुआ तो कल के नाबाद बल्लेबाज रूट और बेन डकेट ने पारी की शुरूआत की। पहली पारी में अश्विन का शिकार बनने वाले डकेट इस पारी में भी अश्विन की फिरकी का शिकार बने। इस पारी में डकेट खाता भी नहीं खोल सके। इस तरह इंग्लैंड को दिन का पहला और पारी का तीसरा झटका लगा। इसके बाद रूट ने मोइन अली के साथ मिलकर इंग्लैंड का स्कोर 100 के पार पहुंचाया लेकिन पहले टेस्ट में शानदार शतक जमाने वाले मोइन भी विकेट पर ज्यादा देर तक टिक नहीं सके। उन्हें जडेजा ने कोहली के हाथों कैच कराया। [Also Read: भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा टेस्ट, पांचवां दिन: हिंदी लाइव ब्लॉग]
इसके बाद उतरे स्टोक्स भी जल्दी ही चलते बने। स्टोक्स(6) को अपना पहला टेस्ट खेल रहे जयंत यादव ने क्लीन बोल्ड किया। दूसरे छोर पर रूट विकेटों के इस पतन को देखते रहे। लेकिन रूट का भी संयम पारी का 87वें ओवर में जवाब दे गया और वह शमी की गेंद पर एलबीडब्लू होकर पवेलियन लौटे। इसके कुछ ही देर बाद शमी ने रशीद(4) को भी पवेलियन भेज दिया।