×

LIVE BLOG

IND vs ENG: भारत फाइनल में, खिताब के लिए साउथ अफ्रीका से होगा मुकाबला

IND vs ENG Weather Live Updates: आईसीसी ने इस मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा है, मैच खत्म होने के टाइम के बाद से 250 मिनट यानी 4 घंटे का अतिरिक्त समय रखा गया है

Weather Report

गयाना। गत चैम्पियन इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने गुरुवार को यहां T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के बारिश से प्रभावित दूसरे सेमीफाइनल में टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. बारिश से गीली आउटफील्ड के कारण टॉस होने में विलंब हुआ जिससे मैच भारतीय समयानुसार रात आठ बजे के बजाय 9.15 पर शुरू होगा. ओवरों में कोई कटौती नहीं हुई है. दोनों टीमों ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है.

ICC ने बारिश होने पर मैच खत्म होने के टाइम के बाद से 250 मिनट यानी 4 घंटे का अतिरिक्त समय रखा है, इसके बाद भी अगर मौसम और पिच खेलने के लिए अनुकूल नहीं हुई तो मैच रद्द हो सकता है.अगर मैच बारिश से रद्द होता है तो ऐसी स्थिति में टीम इंडिया फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी.

IND vs ENG Weather Live Updates: पावरप्ले समाप्त

IND vs ENG Weather Live Updates: भारत की पारी समाप्त

IND vs ENG Weather Live Updates: 6 विकेट डाउन

IND vs ENG Weather Live Updates: सूर्या अर्धशतक से चूके

IND vs ENG Weather Live Updates: रोहित अर्धशतक बनाकर आउट

IND vs ENG Weather Live Updates: रोहित अर्धशतक के करीब

IND vs ENG Weather Live Updates: मैच फिर से चालू

भारत के कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार मैदान पर आ चुके हैं. इंग्लिश कप्तान बटलर फील्डिंग सजा रहे हैं.

IND vs ENG Weather Live Updates: मैदान में अंपायर

अंपायर निरीक्षण करने के लिए मैदान में आ रहे हैं. मैदानकर्मी मैदान के गीले हिस्सों पर सूखा चूरा डाल रहे हैं.

IND vs ENG Weather Live Updates: पानी सुखाने काम जारी

आसमान में बढ़िया धूप खिली गई है. मैदान को सुखाने का काम जोर-शोर से चल रहा है. जल्द ही मैच फिर से शुरू होने की उम्मीद है.

IND vs ENG Weather Live Updates: बारिश थमी

बारिश रूक चुकी है. अंपायर मैदान पर हैं. ग्राउंड्समैन मैदान को तैयार करने में जुट गए हैं. उन्होंने कवर्स हटाना शुरू कर दिया है. सुपर सोपर मैदान पर है और पानी सुखा रहे हैं.

IND vs ENG Weather Live Updates: तेज बारिश ने रोका मैच

IND vs ENG Weather Live Updates: बारिश ने डाला खलल

8 ओवर की समाप्ति के साथ ही हल्की बूंदाबांदी तेज बारिश में तब्दील हो गई है. मैच को यहीं रोक दिया गया है और पिच को कवर किया जा रहा है. काफी जोर से बारिश हो रही है.

IND vs ENG Weather Live Updates: प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जाडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह

इंग्लैंड: जॉस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), फिल सॉल्ट, मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम करन, लियम लिविंगस्टन, आदिल रशीद, जोफ्रा आर्चर, रीस टॉप्ली, क्रिस जॉर्डन

IND vs ENG Weather Live Updates: इंग्लैंड ने जीता टॉस

भारत और इंग्लैंड के कप्तान टॉस के लिए मैदान में आ चुके हैं. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

IND vs ENG Weather Live Updates: बड़ा अपडेट

मैच को लेकर बड़ा अपडेट आया है. अब टॉस 8:50 बजे होगा और मैच 9:15 बजे शुरू होने की उम्मीद है. बशर्ते आगे बारिश न हो.

IND vs ENG Weather Live Updates: कुछ देर में हो सकता है टॉस

अंपायर थोड़ा जल्दी निरीक्षण के लिए बाहर आ गए हैं. वे पहले मैदान की सतह को देख रहे हैं और फिर चौथे अंपायर पॉल रीफेल से बात करने जा रहे हैं. मौसम फिलहाल साफ है और धूप खिली हुई है, अगर बारिश के कारण आउटफील्ड अच्छी तरह से तैयार रही तो हमें जल्द ही टॉस देखने को मिल सकता है.

IND vs ENG Weather Live Updates: देर रात तक करना होगा इंतजार

भारतीय संमयानुसार रात के 12:10 AM तक ओवरों में कोई कटौती नहीं होगी. यानी इससे पहले मैच शुरू होने पर पूरे 20-20 ओवर देखने को मिलेंगे.

IND vs ENG Weather Live Updates: आसमान हुआ साफ

IND vs ENG Weather Live Updates: रोहित की मैदान में एंट्री

रोहित पिच देखने के लिए बाहर आ गए हैं. खिलाड़ियों ने अपना वार्म-अप शुरू कर दिया है और गेंदबाजों ने अपने रन-अप को चिह्नित करना शुरू कर दिया है. फिलहाल सब कुछ सकारात्मक लग रहा है और मैदान के निरीक्षण को 8:45 IST तक के लिए टाल दिया गया है.

IND vs ENG Weather Live Updates: बड़ा अपडेट

फील्ड अंपायर्स मैदान में आ चुके हैं. दोनों टीमें मैदान में फुटबॉल के साथ वॉर्म अप कर रही हैं. आखिरी कवर भी हटाया जा रहा है.

IND vs ENG Weather Live Updates: मौसम की आंखमिचौली जारी

IND vs ENG Weather Live Updates: अच्छी खबर

बूंदाबांदी रुक गई है और मैदानकर्मी बाहर आ रहे हैं. कवर हटाए जा रहे हैं और सूरज भी निकल आया है. विराट कोहली को वार्म-अप के लिए बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है. भारतीय समयानुसार 8 बजकर 30 मिनट पर अंपायर मैदान का निरीक्षण करेंगे.

IND vs ENG Weather Live Updates: हल्की बूंदाबांदी की फिर से दस्तक

मैदान पर बूंदाबांदी वापस आ गई है और साथ ही कवर भी लगाए जा रहे हैं. अच्छी खबर नहीं है ये.

IND vs ENG Weather Live Updates: लगातार अच्छे अपडेट मिल रहे हैं

IND vs ENG Weather Live Updates: टॉस का कुछ देर में ऐलान

कवर हटाए जा रहे हैं. जल्द टास की घोषणा होगी. इस मैदान का ड्रेनेज सिस्टम बहुत अच्छा है तो लिहाजा मैच जल्द स्टार्ट होने की उम्मीद है.

IND vs ENG Weather Live Updates: जल्द मिल सकती है अच्छी खबर

ग्राउंड्समैन बाहर आ रहे हैं, कुछ ही मिनटों में कवर्स भी हट सकते हैं. कोच राहुल द्रविड़ परिस्थितियों का आकलन करने के लिए मैदान पर हैं और उन्होंने चौथे अंपायर पॉल रीफेल से कुछ बात की हैं. अब मैदान पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं, वे कवर हटाना शुरू कर सकते हैं.

IND vs ENG Weather Live Updates: टॉस में देरी

गयाना में मैदान गीला होने के कारण टॉस में देरी की जानकारी सामने आई है. अब देखना होगा कि कब तक मैदान तैयार हो पाता है.

 

IND vs ENG Weather Live Updates: बारिश थमी

गयाना में बारिश रुक गई है. पिच और उसके चारों अभी भी कवर लगे हुए हैं. आसमान काफी हद तक साफ हो चुका है. टॉस होने में अब 15 मिनट से भी कम का समय बचा है, लेकिन उम्मीद है कि टॉस में देरी होगी.

मैच से ठीक पहले गयाना में भारी बारिश

भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच में एक घंटे का वक्त बाकी है. मैच से ठीक पहले जोरदार बारिश हो रही है, पूरे मैदान पर कवर्स लगे हैं.

टॉस के समय 75 फीसदी बारिश की आशंका

गयाना में भारत-इंग्लैंड मैच में बारिश का खतरा बना हुआ है. गयाना में बारिश हो रही है, टॉस के समय (भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे) 75 फीसदी बारिश की आशंका है.

IND vs ENG Weather Live Updates: टीम इंडिया तैयारी में जुटी

IND vs ENG Weather Live Updates: काली होगी फैंस की रात

ICC ने बारिश होने पर मैच खत्म होने के टाइम के बाद से 250 मिनट यानी 4 घंटे का अतिरिक्त समय रखा है. इसके बाद भी अगर मौसम और पिच खेलने के लिए अनुकूल नहीं हुई तो मैच रद्द हो सकता है.

IND vs ENG Weather Live Updates: बारिश इंग्लैंड को करेगी निराश?

27 जून को भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले सेमीफाइनल के लिए कुल 7 घंटे 20 मिनट का समय दिया जाएगा। इसके बाद भी अगर मैच पूरा नहीं होता है तो भारत फाइनल में पहुंच जाएगा।

IND vs ENG Weather Live Updates: बारिश की 90 प्रतिशत संभावना

AccuWeather.com के अनुसार, गुयाना में सुबह के समय बारिश की संभावना 90% है. चूंकि खेल स्थानीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे शुरू होगा, इसलिए देरी से शुरू होने की संभावना है.

IND vs ENG Weather Live Updates: बारिश का खतरा मजा करेगा किरकिरा?

स्थानीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे शुरू होने वाले भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल में बारिश की वजह से अड़चन आ सकती है. निराशाजनक अपडेट यह है कि दिन चढ़ने के साथ बारिश की संभावना बढ़ रही है, जो शाम 5-6 बजे के बीच और ज्यादा बढ़ सकती है.

IND vs ENG Weather Live Updates: भारत-इंग्लैंड मैच में बारिश का खतरा

भारत-इंग्लैंड की टीम टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार को आमने-सामने होगी. यह मुकाबला गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर यह है कि गुयाना में मैच के दिन झमाझम बारिश होने का अनुमान है. मैच के एक दिन पहले यानि आज गयाना में जोरदार बारिश हो रही है.

trending this week