India vs England- अभी बाकी है Ravindra Jadeja का पूरी क्षमता से प्रदर्शन करना: Virender Sehwag

वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि रवींद्र जडेजा में बल्लेबाजी की क्षमताएं बहुत हैं और अब उनकी गाड़ी पटरी पर आने लगी है.

By India.com Staff Last Published on - August 12, 2021 4:49 PM IST

Virender Sehwag Praise Ravindra Jadeja Batting: पिछले कुछ समय से अपने बल्ले से बेहतरीन फॉर्म में चल रहे भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज वीरेंद्र सहगाव (Virender Sehwag) ने जमकर तारीफ की है. सहवाग ने कहा कि इस खिलाड़ी का बल्ले द्वारा अभी अपनी पूरी क्षमता से प्रदर्शन करना बाकी है. जडेजा ऑस्ट्रेलिया दौरे में चोटिल होने के बाद इंग्लैंड में ही टेस्ट क्रिकेट में लौटे हैं.

Powered By 

इस लेफ्टहैंडर बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी कुछ अहम पारियां खेली थीं. इसके अलावा नॉटिंघम टेस्ट उन्होंने 56 रन की अहम पारी खेलकर इंग्लैंड पर 95 रनों की बढ़त लेने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने छठे विकेट के लिए केएल राहुल (KL Rahul) के साथ मिलकर 60 रन की अहम साझेदारी भी निभाई थी.

भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ की. सहवाग इन दिनों सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर हिंदी कॉमेंट्री करने के साथ-साथ और मैच पर अपना विश्लेषण कर रहे हैं. वह इस प्रसारणकर्ता चैनल पर मैच से पहले भारतीय टीम के खेल पर अपनी राय रख रहे थे.

इस दौरान ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की बल्लेबाजी की तारीफ की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस ऑलराउंडर का बल्ले से अपनी पूरी क्षमता से प्रदर्शन करना बाकी है. सहवाग ने कहा, ‘अब, जडेजा भारत के लिए एक मुख्य गेंदबाज, और बल्ले से वे अपना योगदान दे रहे हैं.’

उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे आज भी याद है जब रवींद्र जडेजा पहली बार आए थे, मैं उस समय उपकप्तान था, हमारी मानसिकता एक ऐसा गेंदबाज लाने की थी, जो बल्लेबाजी भी करे और हमारे मुख्य गेंदबाजों को ब्रेक दें. सहवाग ने मौजूदा भारतीय टेस्ट बल्लेबाजी क्रम में जडेजा के महत्व पर बात करते हुए कहा, ‘रवींद्र जडेजा इस टीम के एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं.’

(इनपुट: आईएएनएस)