T20 World Cup 2024: IND vs IRE आयरलैंड के खिलाफ ‘मिशन विश्व कप’ का आगाज करेगी टीम इंडिया

भारतीय टीम अपने टी20 वर्ल्ड कप 2024 मिशन की शुरुआत आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले से करेगी.

By Press Trust of India Last Updated on - June 4, 2024 7:45 PM IST

न्यूयॉर्क: आलोचक भले ही उन्हें ‘नयी बोतल में पुरानी शराब’ कहें लेकिन भारत के सुपरस्टार क्रिकेटर बरसों से आईसीसी ट्रॉफी (ICC Trophy) नहीं जीत पाने का मलाल मिटाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखना चाहेंगे और अपने इस मिशन की शुरुआत टी20 विश्व कप में बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ (India vs Ireland) पहले मैच के जरिए करेंगे.

भारतीय टीम में अभी भी कई अनसुलझे सवाल हैं मसलन यहां ‘ड्रॉप इन’ पिच (Drop in Pitch) पर टीम संयोजन क्या रहेगा. अभी तक यहां हुए मैचों से स्पष्ट है कि इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की तरह यहां रनों का अंबार नहीं लगने जा रहा है.

Powered By 

उससे भी बड़ी चिंता खिताब के प्रबल दावेदार का ठप्पा है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) तो विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रह चुके हैं लेकिन जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) जैसे ‘दशकों में एक ’ माने जाने वाले क्रिकेटरों ने अभी तक खिताब नहीं जीता है और वे इसके लिए बेताब हैं.

वर्ल्ड कप जीतना है सपना

भारतीय क्रिकेट टीम 1982 और 1986 की ब्राजील फुटबॉल टीम (Brazil Football Team) की तरह नहीं बनना चाहती जब सुकरात, जिको, कारेका, फाल्काओ और अलेमाओ जैसे सितारे भी फीफा विश्व कप नहीं जीत सके थे.

पिछले इस साल वनडे विश्व कप फाइनल के बाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) के ड्रेसिंग रूम की सीढियां चढते हुए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने आंसू नहीं छिपा सके थे. वहीं 765 रन बनाने वाले कोहली (Virat Kohli) के चेहरे पर भी उदासी साफ देखी जा सकती थी.

कई बार सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मिलकर सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं बना पाते. भारत ने अपने अनुभवी खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि यही टीम कई बार आखिरी दो तिलिस्म नहीं तोड़ सकी है.

रोहित शर्मा का आखिरी वर्ल्ड कप

सैतीस बरस के रोहित का यह आखिरी विश्व कप है और यह लगभग तय है कि वह भारत में होने वाले अगले टी20 विश्व कप और दक्षिण अफ्रीका में 2027 में होने वाले 50 ओवरों के विश्व कप तक नहीं खेलेंगे. दूसरी ओर आयरलैंड की टीम में पॉल स्टर्लिंग, जोश लिटिल, हैरी टेक्टर, एंडी बालबर्नी जैसे अच्छे टी20 क्रिकेटर हैं.

नासाउ काउंटी मैदान की धीमी और औसत विकेट पर भारतीय टीम आयरलैंड के बायें हाथ के स्पिनर जॉर्ज डॉकरेल को कैसे खेलती है, यह देखना रोचक होगा. भारत को फायदा इस बात का है कि उसके पास आयरलैंड से बेहतर स्पिनर हैं हालांकि बुमराह के अलावा तेज गेंदबाजी आक्रमण थोड़ा कमजोर लग रहा है.

कौन करेगा रोहित संग ओपनिंग

कई बार बहुत ज्यादा विकल्प होना भी अच्छी स्थिति नहीं होती है और टॉप ऑर्डर पर भारत के साथ ऐसा ही हो रहा है. कप्तान रोहित और कोहली के लिए यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को बाहर रहना पड़ सकता है. ऋषभ पंत ने अभ्यास मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की और हार्दिक पंड्या ने अच्छी गेंदबाजी की.

पंड्या ने अभ्यास सत्र में कोहली, सूर्यकुमार यादव और रोहित को अच्छी खासी गेंदबाजी की. वह प्रतिदिन तीन ओवर भी डाल पाते हैं तो भारतीय टीम में शिवम दुबे और एक अतिरिक्त स्पिनर को उतारा जा सकता है.

आयरलैंड को कमजोर नहीं आंका जा सकता जिसने विश्व कप से पहले पाकिस्तान को उसकी धरती पर हराया. लिटिल को गुजरात टाइटंस के लिये आईपीएल खेलने का अनुभव भी है.

टीमें :

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडायर, रॉस अडायर, एंड्रयू बालबर्नी, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, जोश लिटिल, बैरी मैकार्थी, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लोरकन टकर, बेन व्हाइट, क्रेग यंग

मैच का समय : रात आठ बजे से.