पहले ही टी20 में मोहम्मद सिराज ने लगा दिया 'अर्धशतक'
राजकोट टी20 में सिराज ने दे दिए 53 रन

राजकोट टी20 में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने करियर के पहले ही टी20 में ‘अर्धशतक’ लगा दिया। दरअसल अपने करियर के पहले ही मैच सिराज बेहद खर्चीले साबित हुए और उन्होंने अपने 4 ओवरों में 53 रन खर्च कर डाले। सिराज अपने पहले टी20 मैच में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन खर्च करने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। सिराज से ज्यादा रन जोगिंदर शर्मा ने दिए थे। जिन्होंने अपने पहले टी20 में 57 रन दे डाले थे। आशीष नेहरा ने भी अपने पहले टी20 में 52 रन दे डाले थे। वर्ल्ड क्रिकेट की बात करें तो ये अनचाहा रिकॉर्ड जेम्स एंडरसन के नाम है जिन्होंने अपने करियर के पहले टी20 मैच में 64 रन खर्च कर डाले थे।
मोहम्मद सिराज ने क्या गलती की
मोहम्मद सिराज की गेंद में तेजी तो है लेकिन वो अपने पहले मैच में थोड़ा नर्वस दिखे। सिराज ने एक लाइन लेंथ पर गेंदबाजी नहीं की। कभी उन्होंने ओवर पिच गेंद फेंकी तो कभी कुछ ज्यादा ही शॉर्ट। वैसे सिराज को राजकोट जैसी पिच डेब्यू के लिए मिली जो कि एकदम पाटा है, जहां गेंदबाजों के लिए ज्यादा कुछ नहीं है। बुमराह ही नहीं युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल भी खासे महंगे रहे। टीम इंडिया के लिए सिर्फ भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-vs-new-zealand-2nd-t20i-colin-munro-century-powers-kiwis-to-196-runs-at-rajkot-657389″][/link-to-post]
बुमराह ने 4 ओवर में 23 रन दिए तो वहीं भुवी ने महज 27 रन। इन दोनों गेंदबाजों ने मिलकर 8 ओवर में 6.50 के इकॉनमी रेट से सिर्फ 52 रन दिए। जबकि दूसरे गेंदबाजों ने 12 ओवर में 142 रन दे डाले। उनका इकॉनमी रेट 11.83 रहा। वो भुवनेश्वर और जसप्रीत बुमराह की ही गेंदबाजी का दम था जो कीवी टीम 200 रनों के पार नहीं पहुंच सकी और 196 रन का स्कोर खड़ा कर पाई।