एक चौका जड़ते ही विराट कोहली हासिल कर लेंगे यह कीर्तिमान
चौथे वनडे में एक और चौका लगाने के साथ ही विराट कोहली 700 चौके जमाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने करियर के सबसे सुनहरे दौर में हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में शानदार शतक जमाकर भारत को जीत दिलाने वाले विराट कोहली चौथे वनडे मैच में अगर एक चौका जमा देते हैं तो वह क्रिकेट का एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लेंगे। विराट अभी तक वनडे क्रिकेट में 699 चौके जमा चुके हैं। एक और चौका जमाने के साथ ही वह 700 चौका जमाने वाले खिलाड़ियों में शामिल हो जाएंगे। फिलहाल उनके फॉर्म को देखते हुए इस मैच में यह कीर्तिमान हासिल करना तय माना जा सकता है।
अगर मौजूदा भारतीय टीम की बात करें तो सिर्फ भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ही 700 चौके जमाने वाले बल्लेबाजों में शामिल हैं। उन्होंने यह कीर्तिमान तीसरे वनडे में हासिल किया था। धोनी अब तक 281 वनडे मैचों में 701 चौके जमा चुके हैं, जबकि विराट ने 174 वनडे मैचों में 699 चौके जमाए हैं। भारतीय फैंस को उम्मीद है कि विराट इस मैच में धोनी को पीछे छोड़ मौजूदा भारतीय टीम में सबसे ज्यादा चौके जमाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। [Also Read: भारत बनाम न्यूजीलैंड चौथा वनडे (लाइव ब्लॉग)]
अगर वनडे में सबसे ज्यादा चौके जमाने वाले खिलाड़ियों की बात की जाए तो यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन तेंदुलकर ने 463 वनडे मैचों में कुल 2016 चौके जमाए हैं। दूसरे नंबर पर श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाज सनथ जयसूर्या का नाम है। जयसूर्या ने 445 वनडे मैचों में कुल 1500 चौके विरोधी गेंदबाजों को लगाए हैं। [Also Read: भारत बनाम न्यूजीलैंड, चौथा वनडे फुल स्कोरकार्ड]
1,000 से ज्यादा चौके जमाने वाले दो अन्य भारतीय बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग और सौरव गांगुली हैं। सहवाग 1132 और गांगुली 1122 चौकों के साथ छठें और सातवें पायदान पर हैं। विराट कोहली जिस तरह की क्रिकेट खेल रहे हैं वह जल्द ही 1,000 चौके जमाने वाले खिलाड़ियों में शामिल हो जाएंगे।