वनडे क्रिकेट में 700 चौके जमाने वाले बल्लेबाज बने विराट कोहली
विराट कोहली ने चौथे वनडे में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर अपना पहला चौका जड़ने के साथ ही यह मुकाम अपने नाम किया

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने करियर में एक और मुकाम हासिल कर लिया है। विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ रांची में खेले जा रहे चौथे वनडे मैच अपना पहला चौका जड़ने के साथ ही खुद को 700 चौके जमाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल कर लिया। विराट ने चौथे वनडे में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर चौका जड़ने के साथ ही यह मुकाम अपने नाम किया। मौजूदा भारतीय टीम में उनके अलावा कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ही ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने 700 चौके जड़े हैं।
धोनी ने इसी सीरीज के तीसरे मुकाबले में यह कीर्तिमान हासिल किया था। धोनी अब तक 281 वनडे मैचों में 701 चौके जमा चुके हैं। अगर वनडे में सबसे ज्यादा चौके जमाने वाले खिलाड़ियों की बात की जाए तो यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन तेंदुलकर ने 463 वनडे मैचों में कुल 2016 चौके जमाए हैं। दूसरे नंबर पर श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाज सनथ जयसूर्या का नाम है। जयसूर्या ने 445 वनडे मैचों में कुल 1500 चौके विरोधी गेंदबाजों को लगाए हैं। नंबर तीन पर श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा हैं। 404 वनडे मैचों में उनके बल्ले से 1385 चौके निकले हैं। [Also Read: भारत बनाम न्यूजीलैंड चौथा वनडे (लाइव ब्लॉग)]
1,000 से ज्यादा चौके जमाने वाले दो अन्य भारतीय बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग और सौरव गांगुली हैं। सहवाग 1132 और गांगुली 1122 चौकों के साथ छठें और सातवें पायदान पर हैं। विराट कोहली जिस तरह की क्रिकेट खेल रहे हैं वह जल्द ही 1,000 चौके जमाने वाले खिलाड़ियों में शामिल हो जाएंगे। [Also Read: भारत बनाम न्यूजीलैंड, चौथा वनडे फुल स्कोरकार्ड]
रांची में खेले जा रहे वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 261 रनों का लक्ष्य रखा है। जिसके जवाब में भारत ने रोहित शर्मा का विकेट जल्दी खो दिया। रोहित 11 रन बनाकर साउदी का शिकार बने।