अमित मिश्रा के पंजे के सामने ढ़ेर हुआ न्यूजीलैंड, 190 रनों से जीता भारत
वनडे सीरीज के पांचवें और निर्णायक मुकाबले में भारत ने कीवी टीम को 190 रनों से हराकर सीरीज पर 3-2 से अपना कब्जा जमाया

भारतीय टीम के लिए ‘मॉम्स मैजिक’ ने अपना असर दिखाया और भारत ने पांचवें वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 190 रनों से हराकर सीरीज पर 3-2 से अपना कब्जा जमा लिया। भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने इस मैच में अपने मां के नाम की जर्सी पहनी और शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा और विराट कोहली की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड के सामने 270 रनों की चुनौती रखी। इसके जवाब में कीवी टीम सिर्फ 79 रनों पर सिमट गई और भारत ने सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया। भारत की इस जीत के हीरो बने अमित मिश्रा जिन्होंने 5 विकेट चटकाए।
आज सुबह टॉस जीतकर महेन्द्र सिंह धोनी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने पहले विकेट के लिए 40 रनों की साझेदारी कर भारतीय टीम को अच्छी शुरूआत दी। इसके बाद रोहित शर्मा ने अपने बल्ले का दम दिखाते हुए विराट कोहली के साथ 79 रनों की साझेदारी कर भारत का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। लेकिन तभी रोहित शर्मा(70) के स्कोर पर बोल्ट को छक्का जमाने के प्रयास में बाउंड्री लाइन पर कैच आउट हो गए। इसके बाद कोहली ने कप्तान धोनी के साथ मिलकर भारतीय पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 71 रन जोड़े। दोनों भारत को बड़े स्कोर की ओर ले जा रहे थे कि अचानक धोनी(41) सैंटनर की गेंद पर विकेटों के सामने पकड़े गए।
इसके बाद भारत को अगला झटका भी जल्दी ही लगा और मनीष पांडे(0) ने आते ही बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में अपना विकेट फेंका। कोहली ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। कोहली(65) रन बनाकर आउट हुए, उन्हें ईश सोढ़ी ने आउट किया। अंतिम ओवरों में केदार जाधव(39) और अक्षर पटेल(24) ने 46 रनों की साझेदारी निभा कर भारत का स्कोर 269 पहुंचाया। [Also Read: भारत ने फाइनल मैच में कीवी टीम को 190 रनों से हराया, पांच मैचों की वनडे सीरीज 3-2 से जीती]
270 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही और पारी की चौथी ही गेंद पर उमेश यादव ने मार्टिन गप्टिल(0) को बोल्ड कर कीवी टीम को पहला झटका दिया। इसके बाद कप्तान केन विलियमसन ने टॉम लेथम के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने अभी 28 रन ही जोड़े थे कि बुमराह ने लेथम(19) को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिला दी। केन ने टेलर के साथ मिलकर भी साझेदारी बनाने का प्रयास किया, लेकिन अक्षर पटेल ने केन(27) को आउट कर न्यूजीलैंड को सबसे बड़ा झटका दिया। [Also Read: रोहित शर्मा ने इस साल भारत के लिए जड़े है सबसे ज्यादा छक्के]
इसके बाद तो कीवी बल्लेबाजों ने तू चल मैं आया की रणनीति अपना ली। कीवी टीम ने अपने अंतिम 8 विकेट सिर्फ 16 रनों पर गंवा दिये। अमित मिश्रा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए किसी भी कीवी बल्लेबाज को दोहरे अंक में रन बनाने का मौका नहीं दिया। मिश्रा ने अपने वनडे करियर का पहला 5 विकेट झटकते हुए कीवी टीम को सिर्फ 79 रनों पर समेटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मिश्रा को उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच खिताब से नवाजा गया। 15 विकेट चटकाने के लिए मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भी अमित मिश्रा को दिया गया।