India vs New Zealand: साउथम्पटन में बंद नहीं हुई बारिश तो छह दिन तक खिंच सकता है WTC फाइनल

साउथम्पटन के द रोज बाउल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच हो रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ा।

By India.com Staff Last Published on - June 19, 2021 8:41 AM IST

अगर साउथम्पटन में हो रही लगातार बारिश नहीं रुकी तो भारत और न्यूजीलैंड के बीच आयोजित किया जा रहा विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) छठे दिन तक खिंच सकता है।

Powered By 

दरअसल आईसीसी ने 18 से 22 जून तक खेले जाने वाले इस मैच के लिए एहतियात के तौर पर एक अतिरिक्त दिन रिजर्व रखा था। भारतीय टीम के फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने आधिकारिक तौर पर मीडिया से मुलाकात करते हुए आईसीसी की इस दूरदर्शिता को विवेकपूर्ण और बुद्धिमान बताया।

पहले दिन एक भी गेंद ना खेली जाने के बाद मीडिया के सामने आए कीवी बल्लेबाज टॉम लेथम (Tom Latham) से जब पहले दिन के पूरी तरह वॉशआउट होने के बाद छठे दिन के इस्तेमाल को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, “हमने रिजर्व डे के इस्तेमाल की संभावना खुली रखी है, हम अभी भी सभी तरह के विकल्पों के साथ जा सकते हैं।”

भारतीय टीम ने जहां मैच शुरू होने से पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया था, वहीं न्यूजीलैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान करने के लिए टॉस तक का इंतजार करने का फैसला किया था।

ऐसे में मुमकिन है कि मौजूदा हालातों को देखते हुए कीवी टीम अपने आखिरी 11 खिलाड़ियों में कुछ बदलाव करे। इस पर सलामी बल्लेबाज लेथम ने कहा, “हमने अभी तक अंतिम एकादश पर फैसला नहीं किया है।”

भारतीय मूल के केवल कुछ सौ दर्शकों ने खराब मौसम का सामना किया। रात भर के पूवार्नुमान को देखते हुए, खेल होने की बहुत कम संभावना थी। भले ही बारिश रुक गई हो, लेकिन आउटफील्ड गीला होने की वजह से मैच नहीं खेला जा सका।