India vs New Zealand: भारत ने न्यूजीलैंड को दी करारी शिकस्त, वरुण ने खोला पंजा
India vs New Zealand: भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी में जीत की हैट्रिक लगा ली है.
भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपना विजयरथ जारी रखा है. टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले मे न्यूजीलैंड को .. रनों से हरा दिया है. भारत के लिए इस मुकाबले में स्पिन की तिकड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया और न्यूजीलैंड को महज .. रनों पर ढेर कर शानदार जीत अर्जित की है. खासतौर पर वरुण चक्रवर्ती ने कमाल करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए.
इस मुकाबले में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए थे. टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी में श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने अच्छी बल्लेबाजी की. श्रेयस ने भारतीय बल्लेबाजी क्रम में सबसे ज्यादा रन बनाते हुए 98 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 79 रन बनाए.
श्रेयस के अलावा अक्षर पटेल ने 61 गेंद पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 42 रन बनाए. भारत के लिए अंतिम ओवर में हार्दिक पांड्या ने भी बल्ले से तूफान मचाया और 45 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 45 रन बनाए. अब टीम इंडिया का सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला होगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह जंग 4 मार्च को दुबई में होगी.