रोहित शर्मा -शिखर धवन ने न्यूजीलैंड में छोड़ा सचिन-सहवाग को पीछे

रोहित शर्मा और शिखर धवन ने शतकीय साझेदारी कर दिग्गज ओपनिंग जोड़ी सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया।

By Cricket Country Staff Last Published on - January 26, 2019 12:37 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर रोहित शर्मा और शिखर धवन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे में एक खास उपलब्धि हासिल की। दोनों ने शतकीय साझेदारी कर दिग्गज ओपनिंग जोड़ी सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया।

टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी रोहित शर्मा और शिखर धवन ने माउंट माउंगानुई में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज दूसरे वनडे में पहले विकेट के लिए 154 रन की साझेदारी निभाई। यह इन दोनों की 14वीं शतकीय साझेदारी थी जो सचिन-सहवाग की शतकीय साझेदारी से एक ज्यादा रही।

Powered By 

बे ओवल मैदान पर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। ओपनर रोहित शर्मा और शिखर धवन ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाते हुए 154 रन जोड़े। इस साझेदारी में रोहित ने 82 जबकि धवन ने 66 रन का योगदान दिया।

सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी निभाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के नाम पर दर्ज है। दोनों ने भारत के लिए ओपनिंग करते हुए कुल 26 बार शतकीय साझेदारी निभाई है। दूसरे नंबर पर श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान और कुमार संगाकारा नाम है। दोनों ने 20 बार सौ रन से उपर की भागेदारी निभाई है। तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन का नाम है। 16 बार दोनों ने शतकीय साझेदारी निभाई है।

भारतीय टीम के लिए वनडे में शतकीय साझेदारी
26- सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली
15 – रोहित शर्मा और विराट कोहली
14 – रोहित शर्मा और शिखर धवन
13 – सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग