रॉस टेलर के लिए सॉरी फील कर रहा हूं: विराट कोहली
विराट कोहली का कैच छोड़ने का खामियाजा रॉस टेलर और उनकी पूरी टीम को उठाना पड़ा

न्यूजीलैंड के खिलाफ 154 रनों की नाबाद पारी खेल कर भारत को 7 विकेट की शानदार जीत दिलाने वाले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने रॉस टेलर को सांत्वना देते हुए कहा है मैं भी इस तरह की स्थिति से गुजर चुका हूं। अपना 26वां वनडे शतक जमाने वाले कोहली ने कहा कि भाग्य ने मेरा साथ दिया। मैं रॉस टेलर के लिए सॉरी फील कर रहा हूं। इस स्थिति का सामना करना आसान नहीं होता कि आप जिस बल्लेबाज का कैच ड्रॉप करें वह बाद में बड़ा स्कोर करे। मैं भी इस स्थिति से गुजर चुका हूं। मैंने ब्रेंडन मैकुलम का कैच छोड़ा था और उन्होंने वेलिंगटन में तिहरा शतक जमा दिया था। इसलिए मैं उनके जज्बात को समझ सकता हूं।
केन विलियमसन ने भारतीय पारी के पांचवें ओवर में रॉस टेलर को तीसरी स्लिप में खड़ा किया था। मैट हेनरी के इस ओवर की चौथी गेंद पर गेंद कोहली के बल्ले का किनारा लेती हुए टेलर की ओर छिटकी लेकिन टेलर इस कैच को लपकने में नाकाम रहे। कोहली उस वक्त सिर्फ 6 रनों के निजी स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे। अगर टेलर यह कैच लपक लेते तो शायद न्यूजीलैंड इस मैच को अपने पाले में कर सकता था लेकिन यह कैच छोड़ना टेलर को बहुत भारी पड़ा और कोहली ने 154 रनों की शानदार पारी खेल कर भारत को 7 विकेट से शानदार जीत दिला दी। [Also Read: अंतिम दो वनडे के लिए भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं, सुरेश रैना बाहर]
वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन ने भी टेलर का सपोर्ट किया। उन्होंने कहा यह खेल का हिस्सा है, आप सभी कैच पकड़ना चाहते हैं लेकिन ऐसा होता नहीं है। टेलर ने बल्लेबाजी के दौरान 44 रनों का योगदान दिया था, लेकिन कोहली का कैच छोड़ने का खामियाजा उनको और उनकी पूरी टीम को उठाना पड़ा।