भारत-न्यूजीलैंड तीसरे टी-20 मैच में कैसा रहेगा मौसम का हाल, क्या बारिश बिगाड़ेगी खेल ?

सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से धुल गया था, वहीं दूसरे मैच में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी.

By Akhilesh Tripathi Last Published on - November 21, 2022 8:34 PM IST

नेपियर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मंगलवार को तीसरा टी-20 मैच खेला जाएगा. सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से धुल गया था, वहीं दूसरे मैच में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी. भारतीय टीम के पास नेपियर में जीत दर्ज कर सीरीज जीतने का मौका है, वहीं न्यूजीलैंड को सीरीज बचाने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी.

नेपियर में कैसा है मौसम ? 

Powered By 

मंगलवार को नेपियर में तापमान की बात करें तो 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है और आसमान में बादल छाए रहेंगे. बारिश की संभावना 25 प्रतिशत है. नेपियर में सुबह में हल्की बारिश की संभावना है, मगर मैच शुरू होने तक बारिश बंद हो जाने का अनुमान है.

यह भी पढ़ें:

Ind vs NZ 3rd T20: सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया, क्या सैमसन और उमरान मलिक को मिलेगा मौका ?

यह भी पढ़ें:

टी-20 क्रिकेट में केन्या ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, सिर्फ 15 गेंद में मुकाबले को अपने नाम किया

नेपियर के मैदान की बात करें तो यहां भी हाईस्कोरिंग मैच होने की उम्मीद है. इंग्लैंड ने इस मैदान पर टी-20 में 241 रन का स्कोर बनाया था. नेपियर के मैक्लीन पार्क में टीम इंडिया पहली बार टी-20 मुकाबला खेलेगी. इस मैदान पर मैच की शुरूआत में मौसम की वजह तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है.