भारतीय टीम की जीत पर साक्षी धोनी हुई नाराज!

भारतीय टीम ने निर्धारित लक्ष्य 15.5 ओवरों में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

By Cricket Country Staff Last Published on - March 20, 2016 11:13 AM IST
एम एस धोनी और साक्षी धोनी
एम एस धोनी और साक्षी धोनी

भारतीय टीम ने शनिवार को कोलकाता में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर टी20 विश्व कप में लगातार 5वीं बार जीत दर्ज की। टीम इंडिया की इस जीत की खुशी में पूरा भारत जीत के जश्न में डूब गया और क्रिकेटप्रेमियों ने अपनी जीत की खुशी को जाहिर करते हुए जमकर पटाखे फोड़े। लेकिन टीम इंडिया की इस जीत के उत्सव से साक्षी धोनी को गुस्सा आ गया और उन्होंने ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, “मेरे घर के बाहर लोग पटाखे फोड़ रहे हैं और शोर मचा रहे हैं। तुम लोग मेरी बेटी को नींद से जगा दोगे।” हालांकि ऐसी बात नहीं है कि साक्षी धोनी टीम इंडिया की इस जीत को लेकर खुश नहीं है बल्कि उन्होंने यह अपनी बेटी के कारण कहा जो जायज भी है। साक्षी ने बाद में ट्वीट करते हुए लिखा, “मैं अपनी बेटी को एक दिन भारत बनाम पाक मैच के बारे में बताऊंगी। अभी वह इसे समझने के लिए बहुत छोटी है। वह नहीं जानती कि उसके पापा आज क्या हैं।” भारत बनाम पाकिस्तान: फुल स्कोरकार्ड देखने के लिए क्लिक करें…


 

जाहिर है न्यूजीलैंड के हाथों पहला मैच हारने के बाद इस जीत ने टीम इंडिया को फिर से ट्रेक पर वापस ला दिया है। टीम इंडिया अब ग्रुप ए की अंक तालिका में 2 अंकों के साथ पाकिस्तान के बाद तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं न्यूजीलैंड टीम अपने दोनों मैच जीतकर अंक तालिका में 4 अंकों के साथ शीर्ष पर बनी हुई है। शनिवार को कोलाकाता में खेले गए वर्षाबाधित मुकाबले में टीम इंडिया टॉस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम निर्धारित 18 ओवरों में 5 विकेट पर 118 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित लक्ष्य 15.5 ओवरों में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारतीय टीम की ओर से विराट कोहली ने नाबाद अर्धशतक जमाया और टीम इंडिया को जीत दिलवाई।