×

डेन पीट ने बताया, कोटला टेस्ट में भारत के खिलाफ मिली सफलता का राज

डेन पीट ने कोटला टेस्ट के पहले दिन 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Published: Dec 03, 2015, 10:07 PM (IST)
Edited: Dec 04, 2015, 12:44 PM (IST)

डेन पीड ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत को टेस्ट मैच के पहले दिन पिछले कदमों पर धकेलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई © AFP
डेन पीट ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत को टेस्ट मैच के पहले दिन पिछले कदमों पर धकेलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई © AFP

नई दिल्ली। भारत के खिलाफ फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में जारी चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को चार विकेट हासिल करने वाले दक्षिण अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज डेन पीट ने कहा कि पिछले वर्ष दक्षिण अफ्रीका-ए टीम के साथ भारत दौरे से उन्हें यहां खेलने का आत्मविश्वास हासिल हुआ। उल्लेखनीय है कि दिल्ली टेस्ट पीट के करियर का दूसरा ही टेस्ट है और वह करियर शुरू करने के साथ लगातार तीसरी पारी में चार विकेट हासिल कर चुके हैं। पीट ने दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा कि केरल में पिछले वर्ष हुए यूथ टूर्नामेंट से उन्हें स्पिन गेंदबाज के रूप में विकास करने का भरपूर मौका मिला। पीट ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, “केरल में खेलने का अनुभव काफी अच्छा रहा। कोटला का विकेट केरल जैसा ही है। करुण नायर और भारतीय उपमहाद्वीप के स्पिन गेंदबाजों के साथ खेलना अच्छा अनुभव देने वाला साबित हुआ।”

पीट ने कहा, “भारतीय टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका के बाहर यह मेरा पहला दौरा है और अब तक करियर में 12 विकेट हासिल कर अच्छा लग रहा है।” गुरुवार को दिल्ली टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम ने अजिंक्य रहाणे (नाबाद 89) की बदौलत सात विकेट पर 231 रन बना लिए हैं और पीट का मानना है कि दूसरे दिन यदि वे भारतीय टीम को 250 रनों के भीतर समेटने में सफल रहे तो दक्षिण अफ्रीका के लिए अच्छा होगा।

TRENDING NOW

चार मैचों की श्रृंखला में भारत पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुका है और अब तक स्पिन के अनुकूल विकेटों के कारण कोई भी मैच तीन दिन से आगे नहीं बढ़ सका। पीट का हालांकि मानना है कि कोटला का विकेट पिछले मैचों के विकेटों से कहीं बेहतर है और यहां पूरे पांच दिन का खेल संभव है।