भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, दूसरा टेस्ट: डीन एल्गर, एडन मारक्रम ने मेजबानों को मजबूत शुरुआत दिलाई
पहले दिन लंच तक दक्षिण अफ्रीका ने बिना विकेट खोए 78 रन बनाए।
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरे टेस्ट के पहले दिन का पहला सेशन मेजबान टीम के नाम रहा। लंच तक प्रोटियाज टीम ने बिना कोई विकेट खोए 78 रन बना लिए। सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर 26 रन बनाकर और एडन मारक्रम 51 बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। पहले सेशन में भारतीय गेंदबाज बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में नाकाम रहे। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने खुलकर खेलते हुए कआ शानदार शॉट लगाए। मेजबान टीम से सेंचुरियन की बढ़िया पिच पर एक बड़े स्कोर की उम्मीद लगाई जा रही है।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/blind-world-cup-2018-india-beat-pakistan-by-7-wickets-677825″][/link-to-post]
कप्तान फॉफ ड्यु प्लेसी ने पिच को देखते हुए ही टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। विराट कोहली ने भी कहा था कि वो भी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। पारी की शुरुआत करने उतरे डीन एल्गर और एडन मारक्रम के लिए ये मैच काफी अहम है क्योंकि पहले टेस्ट की दोनों ही पारियों में वो कुछ खास नहीं कर पाए थे। भारत की तरफ से गेंदबाजी अटैक की शुरुआत ईशांत शर्मा ने की। कोहली ने भुवनेश्वर कुमार की जगह ईशांत शर्मा को प्लेइंग इलेवन में जगह देकर बड़ा दांव खेला है लेकिन पहले सेशन में इसका कोई सकारात्मक नतीजा देखने को नहीं मिला है।
एल्गर और मारक्रम में दक्षिण अफ्रीका को धीमी लेकिन मजबूत शुरुआत दिलाई। वहीं 50 रनों की साझेदारी पूरी होने के बाद दोनों बल्लेबाजों ने बड़े शॉट भी लगाए। इसी बीच मारक्रम ने अपना अर्धशतक पूरा किया। इस मौके पर उनके माता-पिता भी स्टेडियम में मौजूद रहे। दोनों बल्लेबाजों के बीच 78 रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी है।