नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए उपुल थरंगा, 95 पर हुए स्टंप आउट
उपुल थरंगा को कुलदीप यादव ने धोनी के हाथों स्टंप आउट कराया

भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में श्रीलंका के ओपनर उपुल थरंगा दुर्भाग्यशाली रहे और अपने शतक से मात्र 5 रन से चूक गए। थरंगा के अरमानो पर पानी फेरा कुलदीप यादव ने। कुलदीप ने धोनी के हाथों उन्हें स्टंप करा भारत को तीसरी सफलता दिला दी। एक समय लग रहा था कि थरंगा आसानी से अपना शतक पूरा कर लेंगे लेकिन जब वो 95 पर थे तो कुलदीप की गेंद पर वो गच्चा खा गए और धोनी ने स्टंप आउट कर उन्हें शतक नहीं बनाने दिया।
हालांकि थंरगा ने साल 2017 में अपने 1,000 रन पूरे कर लिए। थरंगा सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने इस साल 1,000 या इससे ज्यादा रन बनाए हैं। थरंगा के अलावा रोहित शर्मा (1,286*) और विराट कोहली (1,460) हैं। थरंगा ने 82 गेंदों में 12 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 95 रन बनाए। थरंगा ने करो या मरो के मुकाबले में अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए बल्लेबाजी की। थरंगा ने मैदान पर आते ही तेजी से बल्लेबाजी शुरू कर दी और टीम इंडिया के गेंदबाजों के खिलाफ हल्ला बोल दिया। थरंगा ने पहले विकेट के लिए दनुष्का गुनातिलाका के साथ 15 और सदीरा समराविक्रमा के साथ दूसरे विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी की। थरंगा ने अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। वहीं मैच में थरंगा ने जसप्रीत बुमराह के एक ओवर में लगातार 5 चौके भी जड़े।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-vs-sri-lanka-3rd-odi-upul-tharanga-slams-five-consecutive-fours-in-hardik-pandyas-over-670599″][/link-to-post]
थरंगा ने पांड्या के आंकड़ों को बिगाड़ दिया। पांड्या ने पहले ओवर में सिर्फ 4 रन दिए थे लेकिन दूसरे ओवर में थरंगा ने लगातार 5 चौके लगाए और बुमराह के आंकड़ों को 2 ओवर में 24 पहुंचा दिया। थरंगा ने पहले 50 रन सिर्फ 36 गेंदों में ठोके। इसके अलावा साल 2017 में भारत के खिलाफ थरंगा का ये बेस्ट स्कोर है। इससे पहले मौजूदा साल में उन्होंने भारत के खिलाफ पहले वनडे में 49 रन बनाए थे।