IND vs WI, : विंडीज ने भारत को 8 विकेट से हरा सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
टी20 सीरीज में मिली करारी हार के बाद वेस्टइंडीज टीम वनडे सीरीज में वापसी करने की कोशिश में है। हालांकि भारतीय टीम को उसके घर में हराना टी20 चैंपियन के लिए भी आसान नहीं होगा। सीरीज का पहला वनडे आज चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। बारिश की आशंका के बीच चेपॉक की धीमी पिच पर भारत और वेस्टइंडीज टीमें एक दूसरे से मुकाबला करेंगी।
प्लेइंग इलेवन की बात करें तो दोनों ही टीमें आज अपने स्पिन गेंदबाजों पर निर्भर रहेंगी। टीम इंडिया आज अपने दोनों रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है। दूसरी तरफ विंडीज टीम चोटिल इविन लुईस की जगह ब्रैंडन किंग को मौका दे सकती है।
मैच- भारत बनाम वेस्टइंडीज, पहला वनडे
कहां खेला जाएगा मैच- एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
मैच का समय- भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से
लाइव प्रसारण- स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 HD
लाइव स्ट्रीमिंग- हॉटस्टार एप
भारतीय स्क्वाड: विराट कोहली (कप्तान), रिषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, केदार जाधव, शिवम दूबे, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, मनीष पांडे, मयंक अग्रवाल, शार्दुल ठाकुर
वेस्टइंडीज स्क्वाड: शाई होप (विकेटकीपर), कीरोन पोलार्ड (कप्तान), सुनील एम्बरीस, शिमरोन हेटमायर, रोस्टन चेज़, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, कीमो पॉल, हेडन वाल्श, खैरी पियरे, अल्जारी जोसेफ, जेसन होल्डर, एविन लुईस, शेल्डन कॉट्रेल, ब्रैंडन किंग