टी20I क्रिकेट का दूसरा सबसे तेज शतक लोकेश राहुल के नाम

उनके पहले भारत की ओर से सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम था जिन्होंने 59 गेंदों में शतक जड़ा था।

By Cricket Country Staff Last Published on - August 27, 2016 11:20 PM IST
 © AFP (File Photo)
© AFP (File Photo)

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज 24 वर्षीय लोकेश राहुल ने वेस्टइंडीज के विरुद्ध यूएसए के फ्लोरिडा शहर में खेले जा रहे पहले टी20 मैच में 46 गेंदों में शतक जड़ दिया। राहुल का यह शतक अंतरराष्ट्रीय टी20 का दूसरा सबसे तेज शतक है। साथ ही वह भारतीय टीम की ओर से भी टी20 में सबसे कम गेंदों में शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके पहले भारत की ओर से सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम था जिन्होंने 59 गेंदों में शतक जड़ा था। टी20 क्रिकेट में सबसे कम गेंदों में शतक लगाने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के रिचर्ड लिवी के नाम पर है। लिवी ने साल 2012 में न्यूजीलैंड के विरुद्ध 45 गेंदों में शतक जड़ा था। वहीं राहुल डू प्लेसी 46 गेंदों में शतक के साथ दूसरे नंबर काबिज हैं।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम को ईविन लुईस और जॉनसन चार्ल्स ने धमाकेदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 9.3 ओवरों में 126 रन बनाए। पहले विकेट के रूप में जॉनसन चार्ल्स आउट हुए। उन्हें मोहम्मद शमी ने बोल्ड आउट किया। चार्ल्स ने 33 गेंदों में 79 रन बनाए जिसमें 6 चौके और 7 छक्के शामिल थे। वेस्टइंडीज के तीसरे बल्लेबाज के रूप में आंद्रे रसेल आउट हुए।

Powered By 

लुईस वेस्टइंडीज के तीसरे विकेट के रूप में 49 गेंदों में 100 रन बनाकर आउट हुए। अंतिम ओवरों में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज उतनी अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सके और लगातार विकटों के गिरने से 20 ओवरों में 245/6 रनों का स्कोर बना पाए। वेस्टइंडीज का यह टी20 क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर है। जिस तरह से शुरुआत में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज बल्लेबाजी कर रहे थे उसे देखकर लग रहा था कि वह टी20 क्रिकेट में का सर्वोच्च स्कोर 260 का श्रीलंका का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। लेकिन ऐसा हो नहीं सका। वेस्टइंडीज का यह स्कोर टी20I का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। उसे आगे ऑस्ट्रेलिया 248 और श्रीलंका 260 हैं। इसके पहले वेस्टइंडीज का सर्वोच्च स्कोर 236 था। भारत की ओर से रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने 1- 1 विकेट लिए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया निर्धारित 20 ओवरों में 244 रन ही बना सकी और मैच 1 रन से हार गई।