विराट कोहली के शतक पर सोशल मीडिया पर फैन्‍स ने दी मजेदार प्रतिक्रिया..

वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में विराट कोहली ने 120 गेंद पर 125 रन की पारी खेली।

By Cricket Country Staff Last Updated on - August 11, 2019 10:51 PM IST

पोर्ट ऑफ स्‍पेन में खेल जा रहे वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय कप्‍तान विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली। शिखर धवन के महज दो रन पर पहले ही ओवर में आउट होने के बाद कप्‍तान मैदान पर थे। उन्‍होंने मुश्किल वक्‍त पर न सिर्फ टीम की डगमगाती पारी को संभाला बल्कि वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में सौरव गांगुली (11,363 रन) के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।

इस मैच में विराट ने वनडे क्रिकेट में जावेद मियांदाद के वेस्‍टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक रन के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। आइये बताते हैं इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर विराट को लेकर किस तरह की प्रतिक्रिया रही।

Powered By 

https://twitter.com/viratfanalways/status/1160587351652880384?ref_src=twsrc%5Etfw