विराट के शतक, भुवी के 4-विकेट हॉल से भारत ने दूसरा वनडे जीता
वेस्टइंडीज पर 59 रन से जीत दर्ज करने के साथ भारत ने वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।
पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने DLS नियम की मदद से 59 रन से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने कप्तान विराट कोहली 120(125) के शतक और श्रेयस अय्यर की 71 रन की पारी की मदद से निर्धारित 50 ओवरों में 279/7 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने के दौरान भुवनेश्वर कुमार के चार विकेट हॉल की मदद से भारत ने चार ओवर पहले ही विंडीज को 210 रन पर ऑलआउट कर दिया।
पहली पारी की रिपोर्ट पढ़ने के लिए क्लि करें।
वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी के दौरान तेज बारिश के कारण मैच को घटाकर 46 ओवरों का कर दिया गया था। विंडीज को जीत के लिए 280 की जगह 270 रनों का नया लक्ष्य दिया गया। विंडीज की तरफ से सलामी बल्लेबाज इविन लुइस 65(80) और निकोलस पूरन 42(52) ने सर्वाधिक रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने के दौरान क्रिस गेल 11(24) और इविन लुइस 65(80) ने वेस्टइंडीज को सधी हुई शुरुआत दिलाई। पहले विकेट के लिए दोनों ने साथ मिलकर 45 रन जोड़े। 10वें ओवर में गेल को भुवनेश्वर कुमार ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। तीसरे नंबर पर खेलने आए विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप महज पांच रन बनाकर आउट हो गए। 52 रन पर दो विकेट खोने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए शिमरोन हेटमेयर 18(20) आए, लेकिन वो भी 18वें ओवर में कुलदीप यादव की गेंद पर विराट कोहली को कैच थमा चलते बने।
पढ़ें:- विराट कोहली के शतक पर सोशल मीडिया पर फैन्स ने दी मजेदार प्रतिक्रिया..
इसके बाद निकोलस पूरन 42(52) ने लुइस के साथ मिलकर 56 रन की अहम साझेदारी बनाई। टीम का स्कोर जब 148 रन था तब लुइस अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद कुलदीप यादव का शिकार बने। विराट कोहली ने उनका कैच पकड़ा।
इसके बाद लगातार अंतराल पर विंडीज के विकेट गिरते गए। 182 रन तक पहुंचते-पहुंचते मेजबान टीम ने अपने आठ विकेट गंवा दिए। रोस्टन चेज 18 रन बनाकर आउट हुए तो कोर्लोस ब्रेथवेट और कीमार रोच अपना खाता तक नहीं खोल पाए।