चेपॉक टी20: धवन की 92 रन की पारी से जीता भारत, सीरीज पर 3-0 से कब्‍जा

वेस्‍टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवरों में 181/3 रन बनाए। शिखर धवन की 92 रन की पारी की मदद से भारत ने मैच की आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की।

By Cricket Country Staff Last Updated on - November 11, 2018 10:51 PM IST

चेपॉक टी-20 में टीम इंडिया ने छह विकेट से जीत दर्ज कर टी20 सीरीज में वेस्‍टइंडीज को क्‍लीन स्‍वीप कर दिया। वेस्‍टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवरों में 181/3 रन बनाए। लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान शिखर धवन की 92 रन की पारी और रिषभ पंत 58(38) के अर्धशतक की मदद से भारत ने मैच की आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की।

भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए पांच रनों की दरकार थी। मैदान पर शिखर धवन की मौजूदगी के कारण जीत लगभग तय नजर आ रही थी, लेकिन ओवर की पांचवीं गेंद पर धवन के आउट होने के बाद आखिरी गेंद पर जीत के लिए भारत को एक रन चाहिए था। फेबियन एलन की गेंद पर मनीष पांडे ने जीत का रन बनाया।

Powered By 

शिखर धवन-रिषभ पंत के बीच 130 रनों की साझेदारी

182 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान भारत की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही। तीसरे ओवर में महज 13 रन के स्‍कोर पर कप्‍तान रोहित शर्मा 4(6) कीमो पॉल की गेंद पर शॉट लगाने के चक्‍कर में कार्लोस ब्रेथवेट को आसान कैच थमा बैठे। जिसके बाद केएल राहुल 17(10) भी सस्‍ते में आउट हो गए। 45 रन के स्‍कोर पर दूसरा विकेट गिरने के बाद सलामी बल्‍लेबाज शिखर धवन ने रिषभ पंत 58(38) के साथ मिलकर 130 रनों की अहम साझेदारी बनाई।

दोनों ने तेजी से रन बनाए। 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर कीमो पोल ने रिषभ पंत को बोल्‍ड कर दिया, लेकिन तब तक पंत टीम के लिए अपना काम कर चुके थे। जिस समय पंत आउट हुए टीम को जीत के लिए 10 गेंदों पर महज सात रन की दरकार थी। अपनी पारी में पंत ने पांच चौके और तीन छक्‍के लगाए। शिखर धवन ने 62 गेंदों पर 92 रन की अपनी पारी में 10 चौके और दो छक्‍के लगाए। वो 20वें ओवर की पांचवी गेंद पर आउट हुए। जिसके कारण एक समय ऐसा लगा कि मैच टाई हो जाएगा।

मनीष पांडे ने छह गेंद पर चार रन बनाए तो दिनेश कार्तिक 0(0) को बल्‍लेबाजी का मौका नहीं मिला। वेस्‍टइंडीज की तरफ से कीमो पॉल ने दो विकेट निकाले तो ओशेन थॉमस और फेबियन एलन को एक-एक विकेट मिला।


विंडीज पारी रिपोर्ट: पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज टीम की शुरुआत शानदार रही। छह ओवर में शाई होप और शिमरोन हेटमेयर ने मिलकर बिना विकेट खोए 51 रन जोड़े। सातवें ओवर में अटैक में आते ही चहल ने टीम को पहली सफलता दिलाई। ओवर की पहली गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में शाई होप वाशिंगटन सुंदर को कैच थमा बैठे।

अपने अगले ओवर में चहल ने शिमरोन हेटमेयर को भी क्रुनाल पांड्या के हाथों कैच आउट कर पवेलियन भेजा। सीरीज में वापसी कर रहे चहल को शुरुआती स्पेल में ही दो बड़े विकेट मिल गए।

13वें ओवर में दूसरे स्पेल के लिए अटैक में लौटे वाशिंगटन सुंदर को उनका पहला विकेट दिनेश रामदीन के रूप में मिला। ओवर की तीसरा गेंद पर छक्का लगाने के बाद पांचवीं गेंद पर कट शॉट खेलने की कोशिश में रामदीन बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा बैठे और 15 रन बनाकर बोल्ड हो गए।

95 पर तीन विकेट गिरने के बाद निकोलस पूरन और डैरन ब्रावो ने मिलकर विंडीज पारी को संभाला। दोनों ने कैरेबियन स्टाइनल में चौके-छक्के लगाकर शानदार साझेदारी बनाई। आखिरी ओवर में गेंदबाजी करने आए खलील अहमद ने छह गेंदो में 23 रन दिए।

20वें ओवर में दो छक्के और दो चौके लगे। ओवर की पांचवीं गेंद पर पूरन ने अपना अर्धशतक पूरा किया। पूरन और ब्रावो के बीच 87 रन की साझेदारी बनी, जिसकी मदद से वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 181 रन बनाए। ब्रावो ने 43 और पूरन ने 53 रनों की पारी खेली।


भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ऋषभ पंत, केएल राहुल, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), क्रुनाल पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, के खलील अहमद, युजवेंद्र चहल।

विंडीज़ की प्लेइंग इलेवन: शाई होप, शिमरोन हेटमेयर, डैरेन ब्रावो, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, कायरन पोलार्ड, कार्लोस ब्रैथवाइट (कप्तान), फैबियन ऐलन, कीमो पॉल, खारी पियरे, ओशैन थॉमस।