भारत बनाम वेस्ट इंडीज: आर अश्विन ने बचाई भारत की लाज संभाली भारतीय पारी
चार मैचों की श्रृंखला में भारत 1-0 से आगे चल रहा है। खेल के पहले दिन भारत का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 234 रन रहा
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेल जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन रविचंद्रन अश्विन (नाबाद 75) और विकेटकीपर रिद्धिमान साहा (नाबाद 46) की बदौलत भारतीय टीम ने मंगलवार को पांच विकेट पर 234 रन बना लिया है। टीम इंडिया ने 100 रन के भीतर अपने चार विकेट गंवा दिए थे। अश्विन ने अपनी 190 गेंदों की जुझारू पारी से खूबसूरती से संवारा। अश्विन ने पहले अजिंक्य रहाणे (35) के साथ 23।3 ओवरों की साझेदारी कर टीम को शुरुआती झटकों से उबारा और उसके बाद रिद्धिमान साहा के साथ छठे विकेट के लिए 108 रनों की नाबाद साझेदारी निभाकर उन्होंने भारत को संकट से बाहर निकाल लिया।
अश्विन ने इसके बाद रहाणे के साथ पारी को संभाल लिया। हालांकि चायकाल से दो ओवर पहले ही रहाणे चेस की फुल टॉस गेंद को स्वीप करने के प्रयास में चूक गए और गेंद ने उनकी गिल्लियां बिखेर दीं।
वेस्टइंडीज के लिए जोसेफ और चेस ने दो-दो विकेट हासिल कर लिए हैं, जबकि गाब्रिएल को एक विकेट मिला। चार मैचों की श्रृंखला में भारत 1-0 से आगे चल रहा है। खेल के पहले दिन भारत का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 234 रन रहा। फ़िलहाल पहले टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले आर अश्विन 75 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं और रिद्दिमान साहा 46 के स्कोर पर खेल रहे हैं।