दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी टीम इंडिया: दिलीप वेंगसरकर
पूर्व भारतीय कप्तान ने विराट कोहली को विश्व स्तर का क्रिकेटर बताया।
पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने घरेलू सरजमीं पर टीम इंडिया की हाल की सफलता को देखते हुए भविष्यवाणी की है कि टीम अगले साल विदेश दौरों में भी अच्छा प्रदर्शन करेगी। भारत को अगले साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है जहां उसे तीन टेस्ट, छह एकदिवसीय और तीन टी20 मैच खेलने हैं। पहला टेस्ट मैच पांच जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा। इसके बाद जून में भारतीय टीम को इंग्लैंड दौरे पर जाना है जहां उसे तीन टी20, तीन वनडे और पांच टेस्ट मैच खेलने हैं।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/india-vs-sri-lanka-3rd-test-preview-and-likely-xi-for-hosts-and-visitors-664900″][/link-to-post]
वेंगसरकर ने मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से कहा, ‘‘भारत अभी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक है। उसने दुनिया की हर एक टीम को हराया है और मुझे पूरा विश्वास है कि वे दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन करेंगे क्योंकि हमारे पास कुछ बेजोड़ खिलाड़ी है। भारत की कप्तानी एक विश्व स्तर का क्रिकेटर कर रहा है, बतौर बल्लेबाज भी विराट कोहली बेहतरीन फार्म में है। हमारा गेंदबाजी आक्रमण भी अच्छा है। इसलिए मुझे पूरा विश्वास है कि हम बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’’
वेंगसरकर के साथ एक और पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर यहां भारत-इंग्लैंड क्रिकेट रिश्तों पर एक प्रदर्शनी के उदघाटन के लिए आए थे। गावस्कर ने भी वेंगसरकर की हां में हां मिलाते हुए कहा, ‘‘जिस तरह से हमने इंग्लैंड को हराया उसे देखते हुए उम्मीद है कि अगले वर्ष हम संभवत उन्हें यह कहेंगे कि कभी कभी चेला भी गुरू से आगे निकल जाता है। मेरी इंग्लैंड से कई अच्छी यादें जुड़ी हैं भले ही मैंने इंग्लैंड में बहुत अधिक रन नहीं बनाए है।