WTC फाइनल जीतने की फेवरेट होगी विराट कोहली की टीम इंडिया: VVS लक्ष्मण
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने पिछले साल के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मिली जीत को शानदार बताया।
पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) का कहना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम इंडिया जीत की फेवरेट होगी। लक्ष्मण ने कहा कि कोहली एंड कंपनी काफी समय से लगातार अच्छा क्रिकेट खेलती आई है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच 18 से 22 जून के बीच साउथम्पटन में खेला जाना है।
स्पोर्ट्स्टार से बातचीत में लक्ष्मण ने कहा, “दोनों ही टीमें अच्छी हैं लेकिन मुझे लगता है कि भारत फेवरेट होगा क्योंकि जिस तरह से टीम इंडिया खेल रही है ना केवल पिछले कुछ सालों में बल्कि लंबे समय से।”
उन्होंने कहा, “उन्होंने चुनौतियों को स्वीकार किया है और सभी रुकावटों का सामना किया है – जैसा कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में हुआ था। और इस भारतीय लाइन-अप में बहुत प्रतिभा और मजबूत बेंच स्ट्रेंथ है। लेकिन चूंकि ये एकमात्र मैच है तो मुझे लगता है कि जो टीम पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी करेगी वो मैच पर कब्जा बनाए रखेगी।”
उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि दोनों टीमें बराबर हैं। मेरा मानना है कि क्योंकि ये एकमात्र मैच है – ना कि एक सीरीज – जो भी टीम पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी करेगी, उसके पास बढ़त होगी और वो ही पूरे मैच को नियंत्रित करेगी।”
हालांकि लक्ष्मण ने ये भी माना कि टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले इंग्लैंड में दो टेस्ट मैच खेलना कीवी टीम के लिए फायदेमंद होगा। उन्होंने कहा, “हां, ये न्यूजीलैंड के लिए एक फायदा है, क्योंकि जब भी आप विदेशी परिस्थितियों में कोई भी टेस्ट मैच खेलते हैं, तो आप मैच से पहले कम से कम एक – अगर दो नहीं – (अभ्यास) मैच खेलना चाहेंगे। इसमें कोई संदेह नहीं है कि ये आपको परिस्थितियों के हिसाब से ढलने में मदद करता है। खासकर कि बल्लेबाजों के लिए, इन हालातों में खुद को ढालना मुश्किल होगा। इसलिए हां, न्यूजीलैंड को फायदा मिलेगा।”
पूर्व क्रिकेटर ने कहा, “लेकिन टीम इंडिया कभी पीछे नहीं हटी है, चाहे उनके सामने कोई भी चुनौती हो। ऑस्ट्रेलिया में मिली सीरीज जीत उनके चरित्र और सकारात्मक मानसिकता का उदाहरण है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में जिस तरह की चुनौती का सामना किया, मैंने उससे बड़ी चुनौती नहीं देखी है, जहां वो 36 रन पर ऑलआउट होने के बाद पहला टेस्ट हारे और फिर बाकी मैचों के लिए स्थाई कप्तान नहीं थे।”
लक्ष्मण ने आगे कहा, “एक के बाद एक सभी सीनियर खिलाड़ी चोटिल हो रहे थे और फिर आपके पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके घर में एक तरह से अपनी बी टीम बच गई थी। इन सब चुनौतियों के बाद भी उन्होंने इतनी शानदार तरीके से सीरीज जीती।”
पूर्व दिग्गज ने कहा, “इसलिए, सैद्धांतिक रूप से, न्यूजीलैंड – जो पहले से ही इंग्लैंड की परिस्थितियों के आदी है – उन्हें फायदा हो सकता है। मुझे यकीन है कि भारतीय टीम के फाइनल से पहले कड़े ट्रेनिंग सेशन करेगी। जिस गंभीरता के साथ वो अभ्यास करेंगे और हर सेशन के साथ मानसिक रूप से मजबूत होते जाएंगे, जिससे उन्हें इस फायदे के खिलाफ लड़ने में मदद मिलेगी।”