U19 Womens T20 WC: भारत की बेटियों ने फाइनल में बनाई जगह, सेमीफाइनल में इंग्लैंड को रौंदा

दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 113 रन बनाए. 114 रन के लक्ष्य को भारत ने 15 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - January 31, 2025 3:32 PM IST

India Women team in final: अंडर-19 टी-20 विश्व कप में भारत की बेटियों का धमाल जारी है. भारत की अंडर-19 महिला टीम ने टी-20 विश्व कप 2025 के फाइनल में जगह बना ली है. शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल मैच में भारत ने इंग्लैंड को नौ विकेट से हराया. फाइनल में दो फरवरी को टीम इंडिया का मुकाबला अब साउथ अफ्रीका की महिला टीम के साथ होगा.

शुक्रवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 113 रन बनाए. 114 रन के लक्ष्य को भारत ने 15 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया. जी कमालिनी ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. मैच में तीन विकेट लेने वाली पारुणिका सिसौदिया को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Powered By 

पारुणिका और वैष्णवी ने इंग्लैंड को किया पस्त

इंग्लैंड की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया था. Davina Perrin (45 रन) और कप्तान Abi Norgrove (30 रन) को छोड़कर कोई और बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सका. पारुणिका सिसौदिया ने चार ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट लिए, वहीं एक बार फिर वैष्णवी शर्मा (03/23) ने तीन विकेट चटकाए. आयुषी शुक्ला को दो सफलता मिली.

जी कमालिनी ने जड़ा अर्धशतक

भारतीय टीम ने ओपनर जी कमालिनी और गोंगाडी त्रिशा के बीच 60 रन की ओपनिंग साझेदारी कर अच्छी शुरुआत की. गोंगाडी त्रिशा 29 गेंद में 35 रन की पारी खेलकर आउट हो गईं. जी कमालिनी ने अर्धशतक जड़ा और सानिका चाल्के के साथ नाबाद 57 रन की साझेदारी कर भारतीय टीम को 15 ओवर में ही जीत दिला दी. जी कामलिनी 56 रन और चाल्के 11 रन बनाकर नाबाद रहीं.