U19 Womens T20 WC: भारत की बेटियों ने मचाया गदर, वेस्टइंडीज को 44 रन पर समेटा, नौ विकेट से जीत दर्ज की

वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों के आगे सिर्फ 44 रन पर ढेर हो गई, टीम इंडिया ने 4.2 ओवर में ही मुकाबले को अपने नाम कर लिया.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - January 19, 2025 1:59 PM IST

India Women U19 vs West Indies Women U19: भारत की बेटियों ने अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप में धमाल मचा दिया है. टूर्नामेंट के पहले मैच में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को नौ विकेट से हरा दिया. वेस्टइंडीज की टीम भारत के आगे सिर्फ 44 रन पर ढेर हो गई, टीम इंडिया ने 4.2 ओवर में ही मुकाबले को अपने नाम कर लिया.

अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप में 2025 में भारतीय टीम ने जीत के साथ आगाज किया है. 21 जनवरी को भारतीय टीम अगले मुकाबले में मेजबान मलेशिया से भिड़ेगी. जोशीता वीजे को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.

Powered By 

44 रन पर ढेर हुई वेस्टइंडीज की टीम

इससे पहले भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. भारतीय गेंदबाजों के आगे वेस्टइंडीज की टीम 13.2 ओवर में 44 रन के स्कोर पर सिमट गई. वेस्टइंडीज के दो बैटर्स ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके. भारत के लिए जोशीता वीजे ने दो ओवर में पांच रन दो विकेट लिए, वहीं आयुषी शुक्ला ने चार ओवर में एक मेडन के साथ छह रन देकर दो विकेट अपने नाम किए. परूनिका सिसोदिया ने 2.2 ओवर में सिर्फ सात रन देकर तीन विकेट चटकाए. इसके अलावा शबनम शकील ने भी दो ओवर में सिर्फ पांच रन खर्च किए.

भारत ने 4.2 ओवर में जीता मैच

भारतीय टीम ने 45 रन के टारगेट को सिर्फ 4.2 ओवर में हासिल कर लिया. गोंगडी त्रिशा (04) जल्दी आउट हो गई, मगर जी कमलिनी ने 13 गेंद में 16 रन और सानिका चाल्के ने 11 गेंद में 18 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को 4.2 ओवर में ही जीत दिला दी. जोशीता वीजे को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.

वहीं एक अन्य मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने मलेशिया को 139 रन के बड़े अंतर से मात दी. श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 162 रन बनाए. मलेशिया की टीम 14.1 ओवर में 23 रन पर सिमट गई.