महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी ने बनाई रियो ओलिंपिक के प्री- क्वार्टर फाइनल में जगह
क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिये उन्हें अब चीनी ताइपै की तान या तिंग से भिड़ना होगा
भारत की स्टार महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी ने रियो ओलिंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए इटली की गुएनदालिना सारतोरी को 6-2 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली तीसरी भारतीय तीरंदाज बन गई हैं। दीपिका ने अपने दोनों मुकाबलों में पहले सेट में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए इटली की सारतोरी को 24-27, 29-26, 28-26, 28-27 से हराया। इस तरह से इस मैच का कुल स्कोर 109-106 रहा।
वहीं झारखंड की इस तीरंदाज ने अपने पहले दौर के मुकाबले में जार्जिया की क्रिस्टीनी इसेबुआ को 6-4 से हराया। दीपिका और क्रिस्टीनी के बीच रोचक मुकाबला हुआ जिसमें भारतीय तीरंदाज ने आखिर में 26-27, 29-29, 30-27, 27-29, 29-29 से जीत दर्ज की। इस तरह से मैच का ओवरआल स्कोर 142-140 रहा।
क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिये उन्हें अब चीनी ताइपै की तान या तिंग से भिड़ना होगा। दीपिका ने शुरुआत से ही अपने विरोधी खिलाड़ी पर दबदबा बनाए रखा। अपने पहले प्रयास में 8 अंक हासिल करने के बाद दीपिका ने दूसरे और तीसरे प्रयास में क्रमश: 10 और 9 अंक जुटाए।
क्रीस्टीन ने पहले प्रयास में 8,9,9 अंक जुटाए। दूसरे सेट में हालांकि जार्जियाई खिलाड़ी ने बेहतर प्रदर्शन किया3 और 10, 10 तथा 9 अंक जुटाए। इस पर दीपिका ने भी दूसरे सेट में 10,10 तथा 9 अंक जुटाए। स्कोर दीपिका के पक्ष में 3-1 था।
दीपिका ने तीसरे सेट में बेहतरीन प्रदर्शन करेत हुए तीनों 10 प्वाइंटर्स हासिल किए। क्रीस्टीन के पास इसका जवाब न था। क्रीस्टीन ने हालांकि चौथे सेट में 10, 9 तथा 10 अंक जुटाए जबकि दीपिका सिर्फ 9, 9, 9 अंक ही जुटा सकीं।