ECB की द हंड्रेड लीग का हिस्सा बनें दिनेश कार्तिक; कमेंट्री पैनल में शामिल हुए
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की द हंड्रेड लीग का आयोजन 22 जुलाई से 21 अगस्त तक किया जाएगा।
स्काई स्पोर्ट्स ने सोमवार को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की महात्वाकांक्षी लीग द हंड्रेड के लिए कमेंट्री पैनल का ऐलान किया, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का नाम शामिल है।
इस साल होने वाले इस टूर्नामेंट के कमेंट्री पैनल में कार्तिक के साथ एंड्रयू फ्लिंटॉफ, स्टुअर्ट ब्रॉड, केविन पीटरसन, टैमी ब्यूमोंट, डैरेन सैमी, मेल जोन्स, वसीम अकरम, लिडिया ग्रीनवे और कुमार संगाकार भी है।
IPL 2021: MS Dhoni को शून्य पर आउट कर बोले आवेश खान- पूर्व कप्तान का विकेट लेना सपना सच होने जैसा
लीग का प्रसारण स्काई स्पोर्ट्स के साथ स्काई स्पोर्ट्स मिक्स चैनल पर भी होगा। साथ ही महिला टीमों के सारे मैच और पुरुष टीमों के कुछ मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग स्काई स्पोर्ट्स के यू-ट्यूब चैनल पर दिखाई जाएगी।
द हंड्रेड लीग 100 गेंदो के नए फॉर्मेट वाला टूर्नामेंट है जिसकी शुरुआत 22 जुलाई से होगी और ये टूर्नामेंट 21 अगस्त तक चलेगा।