भारतीय मुक्केबाजों पर छाया डिस्कवालिफाई होने का खतरा
भारतीय बॉक्सिंग खेमे को ये जानकारी तब दी गई जब बॉक्सर मनोज कुमार को रिंग में उतरने दिया जा रहे थे
रियो ओलिंपिक में कल रात खेले गए अहम् मुकाबले में भारतीय मुक्केबाज मनोज कुमार ने 64 किलोग्राम वर्ग के लाइट वेल्टरवेट वर्ग में खेलते हुए लिथुआनिया के इवालडास पेट्राउास को हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है लेकिन ओलंपिक में देश के लिए मेडल हासिल करने का सपना देख रहे रहे इन खिलाड़ियों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जी हाँ बॉक्सर विकास कृष्णन, मनोज कुमार, शिवा थापा के डिस्कवालिफाई होने का खतरा मंडरा रहा है। क्योंकि उनके जर्सी पर देश का नाम नही लिखा था। जी हाँ ओलिंपिक नियमों के अनुसार सभी खिलाड़ियों के जर्सी पर उनके देश का नाम लिखा होना जरुरी है। भारतीय मुक्केबाजों के जर्सी पर भारत का नाम ना लिखे होने से उन्हें भारी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है।
भारतीय बॉक्सिंग खेमे को ये जानकारी तब दी गई जब बॉक्सर मनोज कुमार को रिंग में उतरने दिया जा रहे थे। साथ ही ये निर्देश भी दे दिए गए कि अब अगर आगे किसी भी भारतीय बॉक्सर की जर्सी पर भारत नहीं लिखा होगा तो उसे रिंग में उतरने नहीं दिया जाएगा।
ये एक बहुत बड़ी चूक है जिसके बाद सम्बंधित अधिकारीयों के हाथ-पाँव फूल गए उन्होंने तुरंत इसे सही करने के लिए जरुरी कदम बढ़ा लिया है।