भारतीय मुक्केबाजों पर छाया डिस्कवालिफाई होने का खतरा

भारतीय बॉक्सिंग खेमे को ये जानकारी तब दी गई जब बॉक्सर मनोज कुमार को रिंग में उतरने दिया जा रहे थे

By Vivek Kumar Last Published on - August 11, 2016 11:20 AM IST

रियो ओलिंपिक में कल रात खेले गए अहम् मुकाबले में भारतीय मुक्केबाज मनोज कुमार ने 64 किलोग्राम वर्ग के लाइट वेल्टरवेट वर्ग में खेलते हुए लिथुआनिया के इवालडास पेट्राउास को हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है लेकिन ओलंपिक में देश के लिए मेडल हासिल करने का सपना देख रहे रहे इन खिलाड़ियों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जी हाँ बॉक्सर विकास कृष्णन, मनोज कुमार, शिवा थापा के डिस्कवालिफाई होने का खतरा मंडरा रहा है।  क्योंकि उनके जर्सी पर देश का नाम नही लिखा था। जी हाँ ओलिंपिक नियमों के अनुसार सभी खिलाड़ियों के जर्सी पर उनके देश का नाम लिखा होना जरुरी है। भारतीय मुक्केबाजों के जर्सी पर भारत का नाम ना लिखे होने से उन्हें भारी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है।

भारतीय बॉक्सिंग खेमे को ये जानकारी तब दी गई जब बॉक्सर मनोज कुमार को रिंग में उतरने दिया जा रहे थे। साथ ही ये निर्देश भी दे दिए गए कि अब अगर आगे किसी भी भारतीय बॉक्सर की जर्सी पर भारत नहीं लिखा होगा तो उसे रिंग में उतरने नहीं दिया जाएगा।

Powered By 

ये एक बहुत बड़ी चूक है जिसके बाद सम्बंधित अधिकारीयों के हाथ-पाँव फूल गए उन्होंने तुरंत इसे सही करने के लिए जरुरी कदम बढ़ा लिया है।