Year Ender 2024: खत्म हुआ भारत का ICC ट्रॉफी का लंबा इंतजार, न्यूजीलैंड से हार ने दिया बड़ा दर्द
भारतीय टीम ने 17 साल बाद आईसीसी टी-20 विश्व कप का खिताब जीता. अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 विश्व कप टूर्नामेंट में भारत ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया
Indian cricket in 2024: भारतीय क्रिकेट के लिए वर्ष 2024 उतार चढ़ाव वाला रहा. इस साल टीम ने आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) ट्रॉफी जीतने के लंबे इंतजार को खत्म किया और 17 साल बाद आईसीसी टी-20 विश्व कप का खिताब जीता. हालांकि इस साल न्यूजीलैंड से घरेलू सीरीज में टीम को हार झेलनी पड़ी.
वहीं भारतीय क्रिकेट में इस साल बदलाव का दौर भी शुरू हुआ. इसकी शुरुआत कुछ दिग्गज खिलाड़ियों के अपेक्षित और अप्रत्याशित संन्यास के साथ हुई.
टीम इंडिया ने जीता टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब
भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी ट्रॉफी जीतने के लिए बेताब थी क्योंकि पिछले एक दशक में वह अधिकतर नॉकआउट चरण में बाहर होती रही. इनमें पिछले साल वनडे विश्व कप का फाइनल भी शामिल है जहां उसे ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 विश्व कप में शुरू से लेकर आखिर तक शानदार प्रदर्शन किया और ट्रॉफी जीती.
भारत ने चार स्पिनरों को टीम में रखा था जिनमें से रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को ही खेलने का मौका मिला. जडेजा को बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अपना जलवा दिखाने का खास मौका नहीं मिला लेकिन कुलदीप और अक्षर भारत के लिए ट्रंप कार्ड साबित हुए. जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह की तेज गेंदबाजी जोड़ी ने भी क्रमशः 15 और 17 विकेट लेकर अपनी भूमिका बखूबी निभाई.

बल्लेबाजी में रोहित ने आगे बढ़कर नेतृत्व किया. उन्होंने अपनी निर्भीक बल्लेबाजी से विरोधी टीमों के आक्रमण को ध्वस्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उनके सलामी जोड़ीदार कोहली शुरुआती मैचों में खास योगदान नहीं दे पाए लेकिन फाइनल में उन्होंने तब 76 रन की शानदार पारी खेली जबकि टीम खराब शुरुआत के कारण संकट में दिख रही थी. ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या, इस टूर्नामेंट के बाद कप्तान नियुक्त किए गए सूर्यकुमार यादव और कार दुर्घटना में चोटिल होने के बाद वापसी करने वाले ऋषभ पंत ने भी उल्लेखनीय योगदान दिया.
रोहित, कोहली और जडेजा ने टी-20 से लिया संन्यास
रोहित, कोहली और जडेजा ने भारतीय टीम के चैंपियन बनने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। यह मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के लिए भी शानदार विदाई थी जिनका कार्यकाल टी20 विश्व कप के बाद समाप्त हो गया था. राहुल द्रविड़ की विदाई के बाद भारत को गौतम गंभीर के रुप में नया हेड कोच मिला.

सूर्य कुमार यादव बने टी-20 टीम के कप्तान
रोहित के संन्यास लेने के बाद पूरी उम्मीद थी की हार्दिक इस छोटे प्रारूप में कप्तानी का दायित्व संभालेंगे लेकिन द्रविड़ की जगह मुख्य कोच का पद संभालने वाले गौतम गंभीर की सोच अलग थी क्योंकि उन्होंने टी20 में भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सूर्यकुमार को कप्तान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. भारत के टी20 श्रृंखला के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे में तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने बल्लेबाजी में जबकि वरुण चक्रवर्ती ने गेंदबाजी में अपना कमाल दिखाया.

न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज में 0-3 से मिली हार
भारत को हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैच के घरेलू श्रृंखला में 0–3 से अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले भारतीय टीम ने अपने आक्रामक तेवर दिखाकर बांग्लादेश को दोनों टेस्ट मैच में पराजित किया था. उम्मीद की जा रही थी कि भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ भी इसी तरह का रवैया अपनाएगी लेकिन परिस्थितियां एकदम से बदल गई और न्यूजीलैंड ने उसे तीनों मैच में करारी हार का स्वाद चखाया. इस हार के साथ टीम इंडिया के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 203-2025 फाइनल की राह कठिन हो गई.

अश्विन ने लिया संन्यास
न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद कुछ सीनियर खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर चर्चा शुरू हो गई तथा हाल में रविचंद्रन अश्विन का अचानक संन्यास लेना भी इसी का परिणाम माना जा रहा है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच संन्यास की घोषणा की. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में खेले गए टेस्ट के बाद अश्विन ने संन्यास ले लिया.

जय शाह आईसीसी के नए अध्यक्ष बने
इस साल के आखिर में जय शाह आईसीसी के नए अध्यक्ष बने जिससे विश्व क्रिकेट में भारत के प्रभाव का भी पता चलता है. वह जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर के बाद इस पद पर आसीन होने वाले पांचवें भारतीय हैं. शाह ने पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी पर मंडरा रहे खतरे के बादलों को दूर करके तुरंत ही अपनी जीवंत उपस्थिति दर्ज कराई. भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने की जरूरत नहीं है और वह अपने मैच दुबई में खेलेगा. इसी तरह से भारत में होने वाले टूर्नामेंट के अपने मैच पाकिस्तान किसी तटस्थ स्थल पर खेलेगा.

27 करोड़ में बिके ऋषभ पंत
इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित की गई जिसमें ऋषभ पंत (27 करोड़ रुपये) और श्रेयस अय्यर (26.75 करोड़) सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी रहे. ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने, उन्हें लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम ने खरीदा.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का विश्व कप जीतने का सपना टूटा
अगर भारतीय महिला टीम के प्रदर्शन की बात करें तो वह टी20 विश्व कप में शुरुआत में ही बाहर हो गई थी लेकिन उसने हाल में वेस्टइंडीज को घरेलू टी20 श्रृंखला में हराकर इसकी कुछ भरपाई की. यह पिछले पांच वर्षों में पहला अवसर है जबकि भारतीय टीम ने घरेलू श्रृंखला जीती.